Rechercher dans ce blog

Monday, April 18, 2022

उद्यम क्रान्ति योजना: युवाओं को व्यवसाय के लिए 25 से 50 लाख रु. का मिलेगा लोन, करें अप्लाई, जानिए…पढ़िए पूर... - Dainik Bhaskar

नर्मदापुरम23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मप्र में युवाओं को व्यवसाय के लिए 25 से 50 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति‎ योजना अंतर्गत उद्योग, सेवा व‎ खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड‎ के लिए युवा उद्यमी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र‎ कैलाश माल ने बताया योजना‎ अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50‎ लाख रुपए तक व सेवा अथवा‎ खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख‎ तक की परियोजना लागत सीमा‎ निर्धारित की है। योजना में 18 से‎ 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण‎ आवेदक आवेदन कर सकते हैं।‎ योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम‎ की स्थापना के लिए होगा। जिसमें 3‎ प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की‎ दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना‎ का संचालन ऑनलाइन पोर्टल‎ http://samast.mponli‎ ne.gov.in के माध्यम से किया जा‎ रहा है।‎

इन व्यवसाय के लिए कर सकते है आवेदन

इच्छुक आवेदक मुख्यमंत्री उद्यम योजना तहत उद्योग के क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, दाल मिल, पीवीसी ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण, फ्लाय ऐश ब्रिक्स तथा बांस शिल्प आदि के लिए आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार सेवा ईकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेन्ट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग, कमर्शियल उपयोग के लिए वाहन क्रय आदि के लिए भी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाइल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, बुक स्टोर्स, कंगन व्यवसाय, नकली आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेट गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक शॉन, फर्नीचर आदि के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


उद्यम क्रान्ति योजना: युवाओं को व्यवसाय के लिए 25 से 50 लाख रु. का मिलेगा लोन, करें अप्लाई, जानिए…पढ़िए पूर... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...