Rechercher dans ce blog

Tuesday, April 19, 2022

शादियों की धूम, 185 करोड़ से अधिक के व्यवसाय की उम्मीद - Patrika News

व्यापारियों की अच्छी तैयारी, लोग भी खरीदी के मूंड में

भूपेंद्र मालवीय, विदिशा। शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। गाजेबाजों की हर तरफ गूंज सुनाई देने लगी है। दो वर्ष से मैरेज गार्डन में छाई मायूसी अब दूर हो चुकी और वे रंगीन रोशनी से जगमगा उठे हैं। वहीं बाजार में हर तरफ ग्राहकी की रौनक है। पिछले दो साल से कोरोना की बंदिशों से शादियों का उत्साह ठंडा पड़ा था जो अब सभी तरह की बंदिशों के हटने के ताजगी से भर उठा है और आगामी चार माह शादियों के महत्वपूर्ण है। बाजार की तैयारियां देखें तो शहर के व्यापारी इस बार अच्छी ग्राहकी की उम्मीद में है और शादियों से संबंधित व्यवसाय 185 करोड़ से अधिक पहुंचने का अनुमान लगा रहे हैं।

साल भर का व्यवसाय इन चार माहों में

वरिष्ठ कपड़ा व्यावसायी घनश्याम बंसल का कहना है कि व्यापारियों के लिए शादी के माह व्यापार में महत्वपूर्ण होते हैं। वर्ष भर में जो व्यावसाय होता है उतना व्यवसाय इन शादियों के माह में हो जाता है और इस बार िस्थति और भी बेहतर है। जिले में फसल भी बहुत अच्छी रही है और दाम भी अच्छे। शादियों के मुहुर्त भी काफी है। इन िस्थतियों के चलते इस बार व्यावसाय काफी अच्छा रहेगा। कपड़ा बाजार में काफी अच्छी खरीदी है और व्यवसाय शादियों के सीजन में करीब 50 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।
सर्वाधिक व्यवसाय दोपहिया वाहनों में
शहर में सर्वाधिक व्यवसाय दोपहिया वाहनों में होने जा रहा है, जहां वाहनों की पूछपरख बढ़ गई और वाहनों की बुकिंग भी होने लगी है। खासकर बाइक की खास बाइक की अधिक ब्रिकी होने का अनुमान है। दोपहिया वाहन संचालक संतोष रघुवंशी के मुताबिक इस बार शादियों के बहुत मुहुर्त है। इसलिए बड़ी संख्या में शादियां होना है। शहर में दोपहिया वाहनों के करीब छह शोरूम है और शादियों के इस सीजन में करीब दोपहिया वाहनों का व्यवसाय करीब 75 करोड़ तक पहुंचेगा।

सराफा में भी अच्छी तैयारी

इधर सराफा दुकानें भी शादियों की धूम के चलते चमक उठी हैं। व्यापारियों के मुताबिक दो वर्ष बाद सराफा में व्यवसाय की बेहतर उम्मीद है जागी है। शहर में छोटी बड़ी करीब 200 दुकानें होना बताई गई सराफा व्यवसायी विपनेश जैन की मानें तो शादियों के सीजन के चलते करीब 20 करोड़ के व्यवसाय की संभावना है। उन्होंने बताया कि सोना महंगे होने से लोग भले ही कम मात्रा में सोना खरीदें लेकिन खरीदी जरूर करेंगे। प्रति शादी में औसतन दो लाख के सोने की खरीदी होगी और व्यवसाय पूर्व वर्षों की अपेक्षा काफी अच्छा रहेगा।
इलेक्ट्रानिक व्यवसाय में छूट व उपहार
इलेक्ट्रानिक व्यवसाय भी शादियों के सीजन में चल निकला है। कुछ दुकानदार ग्राहकों को विभिन्न छूट व उपहार भी दे रहे हैं। इलेक्ट्रानिक व्यवसायी विशाल माहेश्वरी के मुताबिक शादियों में पैकेज तैयार किए गए हैं। इनमें टीवी, फि्रज, कूलर, सिलाई मशीन, मिक्सी आदि का पैकेट बनाया गया है जो 50 हजार से डेढ़ लाख तक का है। उपकरणों पर 30 प्रतिशत तक छूट व उपहार की व्यवस्था रखी गई है। उनका कहना है शहर में इलेक्ट्रानिक उपकरणों की करीब 20 दुकानें हैं और शहर में शादियों के दौरान यह व्यवसाय करीब 10 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।

किराना, मैरेज गार्डन, फर्नीचर में भी रौनक

वहीं किराना व्यापारी सुरेश मोतियानी के मुताबिक शादियों के सीजन में शहर में किराना व्यापार करीब 15 करोड़ का रहेगा। मैरिज गार्डनों में भी बुकिंग शुरू हाे चुकी। मैरिज गार्डन संचालक रीतेश कपूर के अनुसार इन चार माहों में बहुत अधिक शादियां है। शहर में करीब 38 मैरिज गार्डन है। धमशालाएं व अन्य शादी हॉल आदि करीब 50 स्थान शादियों के हैं। इन सभी का कुल व्यवसाय करीब 5 करोड़ एवं कैटरिंग, बैंडबाजा, डेकोरेशन का कारोबार करीब 10 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। इसी तरह बर्तन व्यवसायी सचिन ताम्रकार के मुताबिक शादियों के इस सीजन में करीब 50 लाख के बर्तनों का व्यवसाय होने की उम्मीद है। वहीं बस सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के मुताबिक बसों व जीप आदि की बुकिंग शुरू हो चुकी है। शहर में शादियों का यह व्यवसाय वाहनों संचालकों के लिए करीब 50 लाख का रहेगा।
अप्रेल से जुलाई तक 51 मुहुर्त
मिली जानकारी के अनुसार अप्रेल माह से जुलाई माह तक विवाह के 51 मुहुर्त होना माने जा रहे हैं। इसमें अप्रेल में शादियों के 9 दिन, मई में 19 दिन, जून में 18 दिन एवं जुलाई में पांच दिन शादियों के मुहुर्त के हैं। इधर धर्माधिकारी विनोद शास्त्री के मुताबिक इस बार शादियों को लेकर उत्साह का माहौल है। बहुत अधिक शादियां हैं। एक-एक दिन में कई-कई शादियां होने से पंडितों को दिन में, रात में एवं दोपहर में शादियों का समय समायोजित करना होगा। उन्होंने बताया कि शहर में पंडितों की कमी नहीं रहेगी। अकेले उनके संस्कृत विद्वालय के 700 विद्वार्थी सभी तरह के पूजन कार्य में पारंगत है। इनके अलावा भी शहर में काफी संख्या में विद्वान है। इसलिए मुश्किल नहीं आएगी।

ऐसा रहेगा शादियों का व्यवसाय

कपडा-50 करोड़
इलेक्ट्रानिक -10 करोड़

मैरेज गार्डन-5 करोड़
केटरिन, बैंडबाजा,डेकोरेशन-10 करोड़

सराफा-20 करोड़
किराना-15 करोड़

दोपहिया वहन-75 करोड़
बर्तन-50 लाख

बसों व जीप बुकिंग-50 लाख
-----------

Adblock test (Why?)


शादियों की धूम, 185 करोड़ से अधिक के व्यवसाय की उम्मीद - Patrika News
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...