Rechercher dans ce blog

Saturday, April 16, 2022

राघवेंद्र सिंह चंदेल ने कहा: स्थानीय स्तर पर रोजगार की तलाश कर लोगों को व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित करें - Dainik Bhaskar

सागर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
स्वावलंबी भारत अभियान एवं स्वदेशी जागरण मंच की विभागीय बैठक होटल मैजेस्टिक प्लाजा में हुई। - Dainik Bhaskar

स्वावलंबी भारत अभियान एवं स्वदेशी जागरण मंच की विभागीय बैठक होटल मैजेस्टिक प्लाजा में हुई।

स्वावलंबी भारत अभियान एवं स्वदेशी जागरण मंच की विभागीय बैठक होटल मैजेस्टिक प्लाजा में हुई। इसमें 35 करोड़ युवाओं को रोजगार देने के लक्ष्य पर चर्चा हुई।कार्यक्रम दो सत्रों में हुआ। विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक राजेश और विभाग कार्यवाह रामलाल पटेल थे। क्षेत्रीय संयोजक राघवेंद्र सिंह चंदेल ने कहा भारत को आत्मनिर्भर बनाने की पहल अपने परिवार, संबंधी, मुहल्ला, नगर से करें।

स्थानीय स्तर पर रोजगार की तलाश कर लोगों को व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित करें। प्रदेश संगठन मंत्री केशव दुबौलिया ने कहा नगर स्तर पर रोजगार सृजन केंद्रों की स्थापना एवं नौकरी को ही रोजगार न मानें बल्कि स्वरोजगार, कौशल विकास, स्थानीय उद्योग स्थापित कर, नौकरी करने वाला न बनकर नौकरी देने वाले बनें। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा संचालित होने वाली बेवसाइट - स्वदेशी/jointswadeshi.com/स्वदेशी जागरण मंच मध्यप्रदेश का उपयोग कर स्वरोजगार के क्षेत्र में जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते हैं।

मंच के प्रांत समन्वयक आलोक सिंह ने बताया छोटे-छोटे स्तर पर कम लागत में भी व्यवसाय कर बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। कई व्यापार इसके जीते-जागते उदाहरण हैं। प्रांत सह समन्वयक दीप्ति प्यासी ने स्वदेशी उत्पादन, उद्योग एवं कौशल विकास केंद्र की स्थापना, सहकारिता के क्षेत्र में रोजगार देने वालों का सम्मान करना आदि विषयों पर जोर दिया। सागर जिला संयोजक राजकुमार नामदेव ने प्रदेश से आए अतिथियों का परिचय कराया। संचालन सहसंयोजक अंजली दुबे ने किया। इस मौके पर बृजेश शर्मा बीना, सुनील सागर, प्रवीण श्रीवास्तव रहली, निशांत पांडे रहली, राजेन्द्र खटीक, सुभाष जैन, प्रताप पटेल दमोह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

75% भारतीय स्वरोजगार से जीवन-यापन कर रहे : मलैया
प्रांत सहसमन्वयक कपिल मलैया ने कहा भारत कृषि आधारित उद्योग प्रदान देश है। आज से दस हजार वर्ष पूर्व भारत की हिस्सेदारी विश्व व्यापार में 32 प्रतिशत थी। अंग्रेजों ने हमें सुनियोजित तरीके से लूटा। सन् 2020 में विश्व व्यापार में हमारी भागीदारी मात्र 4.5 प्रतिशत रह गई। केवल नौकरी को ही रोजगार मानने की गलत परिभाषा हमारे समक्ष पेश की गई जबकि आज भी 75 प्रतिशत भारतीय स्वरोजगार पर निर्भर होकर अपना जीवन यापन बेहतर तरीके से कर रहे हैं। भारत विश्व में सबसे अधिक युवा जनसंख्या वाला देश है। कार्यक्रम में स्वावलंबी भारत अभियान एवं स्वदेशी जागरण मंच के सागर विभाग के सदस्य मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


राघवेंद्र सिंह चंदेल ने कहा: स्थानीय स्तर पर रोजगार की तलाश कर लोगों को व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित करें - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...