![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2022/04/1303161_FEATURE20220412_183306_resize_25-164979738916x9.jpg)
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल-वाराणसी
कोरोना (Corona) के कारण मंदी के दौर से गुजर रहे ट्रैवेल व्यवसाय में फिर अचानक बूम आया है.वाराणसी (Varanasi) में प्रचंड गर्मी के बीच छुट्टी मनाने के लिए अब लोग हिल स्टेशन का रूख कर रहे हैं.वाराणसी के ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के पास न सिर्फ लगातार इसके लिए क्वेरी आ रही है बल्कि कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने अभी से इसके लिए बुकिंग भी करा ली है.ऐसे में कोरोना के दो साल बाद व्यवसाय में आये इस बूम से इससे जुड़े व्यवसायियों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी है.
ट्रैवल व्यवसायियों की माने तो नैनीताल,शिमला,मसूरी के अलावा श्रीनगर,जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख की बुकिंग के लिए लोग लगातार उनसे सम्पर्क कर रहे हैं और इससे जुड़े पैकेज की जानकारी भी ले रहे हैं.लेकिन बुकिंग सबसे ज्यादा कश्मीर और लेह लद्दाख की हो रही है.एयर टिकट एजेंसी के चेयरमैन प्रदीप राय ने बताया कि दो साल बाद फिर से गर्मी के इस मौसम में हिल स्टेशन पर लोग छुट्टियां मनाने जा रहे हैं जिससे कारोबारियों को फायदा हो रहा है.
दो साल बाद लौटी रौनक
खास बात ये है कि दो दशक बाद जम्मू कश्मीर रूट पर इतनी ज्यादा बुकिंग दिखाई दे रही है.टूरिस्ट गाइड एसोशिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि धारा 370 के समाप्त होने के बाद जम्मू कश्मीर को लोग सुरक्षित मान रहे हैं जिसके कारण पर्यटक ज्यादा संख्या में वहां का रूख कर रहे हैं.उधर वाराणसी और आसपास के क्षेत्र में गर्मी बेतहाशा पड़ रही है इसकी वजह से भी लोग इन ठंडे प्रदेशों में सुकून के पल बिताना चाह रहे हैं.
आपके शहर से (वाराणसी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Varanasi News:-कोरोना के दो साल बाद ट्रैवेल व्यवसाय में अचानक आया बूम,इन जगहों पर जाने के लिए मची होड - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment