जागरण संवाददाता, धनबाद: जिले में व्यवसायियों पर लगातार हो रहे हमले से केवल व्यवसायी वर्ग ही परेशान नहीं है, बल्कि अब इसको लेकर राजनीतिज्ञों की तकलीफें भी बढ़ने लगी हैं, क्योंकि व्यवसायी अब इन राजनीतिज्ञों के पास पहुंच कर सरकार और सुरक्षा बलों से बात कर उनको सुरक्षा दिलाने के लिए अनुरोध करने लगे हैं। इस क्रम में झरिया और आसपास के इलाके के व्यवसायियों ने भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य रागिनी सिंह ने मुलाकात कर उनसे अपनी सुरक्षा के लिए उपाय करने का अनुरोध किया।
व्यवसायियों के अनुरोध पर रागिनी सिंह ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार को पत्र लिखकर उनसे व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। रागिनी ने अपने पत्र में लिखा है कि झरिया विधानसभा इलाके में रंगदारों और अपराधियों का तांडव चरम पर है। उनके कारण इलाके के मजदूर, ट्रक मालिक, डीओ होल्डर्स, ठेकेदार के अलावा अन्य व्यवसायों मे लगे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोग आए दिन उनसे मुलाकात कर सुरक्षा की मांग करते हुए कहते हैं कि अपराधी जब चाहे अपनी इच्छानुसार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस कुछ नहीं कर पा रही।
उन्होंने इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए एसएसपी से सभी की सुरक्षा के इंतजाम करते हुए अपराधियों पर सख्त कारवाई करने और उनपर लगाम लगाने का आग्रह किया। कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए रागिनी ने अपने पत्र में लिखा है कि राजापुर कोल डंप में लोडिंग कार्य में लगे ठेकेदार, ट्रक मालिकों और मजदूरों को रंगदारी के लिए धमकाया जा रहा है। इसी को लेकर कुछ दिन पहले वहां अपराधियों ने गोलीबारी कर दहशत फैलाने की कोशिश भी की थी। अभी 10 दिन पहले रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े मार डाला, लेकिन स्थानीय पुलिस अभी तक कुछ खास नहीं कर पाई है।
उन्होंने एसएसपी से अपराधियों पर जल्द लगाम लगाने की गुजारिश करते हुए कहा कि कड़ी कार्रवाई करने से ही व्यवसायियों और अन्य काम धंधा करनेवालों में विश्वास उत्पन्न हो पाएगा।
Edited By: Deepak Kumar Pandey
झरिया में रंगदारों और अपराधियों का तांडव चरम पर, व्यवसाय में लगे लोगों का जीना मुहाल हो गया... - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment