![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/05/17/img-20220517-wa0002_1652732606.jpg)
ग्वालियर3 घंटे पहले
ग्वालियर में प्रॉपर्टी डीलर ने एक व्यवसाय को मल्टी के फर्स्ट फ्लोर पर हॉल बेचने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी के अनुबंध करने के 7 साल बाद भी प्रॉपर्टी डीलर ना तो रजिस्ट्री नाम की नाही व्यापारी के पैसे लौटाए व्यवसाय को अपने साथ ठगी का एहसास होते ही उसने थाने पहुंचकर की इसकी शिकायत पुलिस से की है पुलिस ने व्यवसाय की शिकायत पर धोखाधड़ी करने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के साकेत नगर में रहने वाले व्यवसाय राजवीर शिवहरे की जान पहचान सन 2016 में प्रॉपर्टी डीलर दिनेश पाराशर से हुई थी कुछ दिनों बाद उन दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई एक दिन प्रोपर्टी डीलर दिनेश पारासर ने व्यवसाय को बताया कि उसकी एक प्रॉपर्टी गेंडे वाली सड़क पर है और उसमें से कुछ हिस्सा उसको बेचना है अगर तुम चाहो तो मैं तुम्हें सस्ते दामों में बेच दूंगा प्रॉपर्टी कारोबारी की बातों में आकर व्यवसाय राजवीर शिवहरे ने 50 लाख रुपए में 45 वर्गफिट का फर्स्ट फ्लोर पर एक हॉल का सौदा कर लिया हॉल का अनुबंध करते समय राजवीर शिवहरे ने बतौर टोकन मनी के तौर पर 20 लाख 50 हजार रुपए नगद और 29 लाख 50 चेक के द्वारा प्रॉपर्टी डीलर दिनेश पाराशर को दे दिए दिनेश पाराशर ने राजवीर शिवहरे से कहा था कि वह कुछ दिनों बाद उनके नाम हॉल की रजिस्ट्री कर देगा लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी प्रॉपर्टी डीलर दिनेश पाराशर ने राजवीर के नाम रजिस्ट्री नहीं की इसी बीच राजवीर शिवहरे को पता चला कि जिस हॉल का सौदा उन्होंने दिनेश पाराशर से किया था।
उस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री दिनेश पाराशर ने किसी और के नाम करदी है जिसके बाद राजवीर शिवहरे ने प्रॉपर्टी डीलर दिनेश पाराशर से अपने पैसे वापस मांगे तो वह आजकल देने की कहकर टरकाता रहा अपने साथ ठगी का अहसास होते ही व्यवसाय राजवीर शिवहरे ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से की पुलिस ने व्यवसाय राजवीर शिवहरे की शिकायत पर प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जांच की जा रही है
पड़ाव थाना प्रभारी का कहना है कि एक व्यवसाय ने थाने आकर शिकायत कर बताया है कि उसके साथ एक प्रॉपर्टी डीलर ने प्रॉपर्टी बेचने के नाम पर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है जिस प्रॉपर्टी का सौदा प्रॉपर्टी डीलर ने उनके साथ किया था उसे प्रॉपर्टी को प्रॉपर्टी डीलर ने किसी और को बेच दिया है पुलिस ने व्यवसाय की शिकायत पर प्रॉपर्टी डीलर खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
व्यवसाय को लगाई 50 लाख की चपत: प्रॉपर्टी का अनुबंध कर किसी और को बेची पुलिस ने की Fir - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment