Rechercher dans ce blog

Sunday, May 22, 2022

Horoscope: बढ़ेगा ‘व्यवसाय’ या कम होगी ‘आय, ?... - Prime News

Aquarius Horoscope 20 May 2022

Horoscope Today 23 May 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope : पंचांग के अनुसार आज 23 मई 2022 सोमवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी की तिथि है. आज का दिन विशेष है. आज चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर कर रहा है. जहां पर शनि पहले से ही विराजमान हैं. आज शतभिषा नक्षत्र है.

मेष – आज आपके बॉस आपकी तारीफ कर सकते हैं, वजह साफ है कि आपका काम संतोषजनक है और इस नाते आप उनकी गुडबुक में शामिल हो सकते हैं. व्यवसाय में सफलता प्राप्त करनी है तो आपको अपने अधीनस्थों के साथ सहयोग करना होगा, ऐसा करने से वे पूरे मन से काम करेंगे और सफलता आपके साथ होगी.

वृष राशि – : आज के दिन आपके व्यवसाय में कुछ परेशानियां बनी रहेगी. सीने में विकार हो सकता है. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. क्या न करें- आज के दिन कोर्ट-कचहरी के मामलों में ना उलझें

मिथुन- आज के दिन संतुलन रखना ही सफलता का पहला सूत्र होगा. दिन की शुरुआत प्रसन्नतापूर्वक करें और कार्य अपने स्वभाव के मुताबिक करें तो लाभ में रहेंगे. कार्यस्थल पर अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हुए आगे बढ़ने के रास्ते खोजने होंगे. बिज़नेस में लकड़ी, दवा, लोहा और दूध आदि का कारोबार करने वाले लोग मनमुताबिक लाभ पा सकेंगे.

कर्क- आज के दिन सुझाव को न सिर्फ महत्व मिलेगा बल्कि उस पर कार्य भी होगा. मन को एकाग्र करें, इसके लिए कुछ समय मेडिटेशन या योग करना सार्थक होगा. नौकरी के सिलसिले में अगर लंबी दूरी की यात्रा की प्लानिंग हो रही है तो सोच समझकर शेड्यूल बनाना चाहिए.

सिंह राशि  : आज के दिन आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. अपने शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. क्या न करें- आज के दिन खर्च की अधिकता ना करें.

कन्या राशि : आज के दिन शत्रु भी आपके मित्र बनने की कोशिश करेंगे. आपको गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. आपकी व्यापारिक स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन सरकारी तंत्र से ना उलझें.

तुला राशि : आज के दिन आप पर मानसिक दबाव बना रहेगा. आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. आपका व्यापार अच्छा रहेगा. क्या न करें- आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.

वृश्चिक राशि : आज के दिन आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. घरेलू परेशानियों को शान्त मन से सुलझाएं. क्या न करें- आज के दिन अपने मान-सम्मान से समझौता ना करें.

धनु राशि : आज के दिन आप पराक्रमी बने रहेंगे. आपको व्यवसायिक सफलता मिलेगी. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें-आज के दिन कोई नई शुरुआत ना करें.

मकर राशि : आज के दिन धनागमन होता रहेगा. आपको व्यवसायिक सफलता मिलेगी. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन किसी भी क्षेत्र में पूंजी का निवेश ना करें.

कुंभ राशि : आज के दिन असमंजस की स्थिति बनी रहेगी, जिससे मन परेशान रहेगा. आपको प्रेम एवं संतान का साथ नहीं मिल रहा है, लेकिन व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. क्या न करें- आज के दिन अपने स्वास्थ्य को लेकर कोई लापरवाही ना बरतें.

मीन राशि: आज के दिन सिर दर्द व नेत्र पीड़ा से आप परेशान रहेंगे. आपको कोई अज्ञात भय सताएगा. आपकी प्रेम एवं संतान से दूरी बढ़ सकती है. आपको व्यवसायिक लाभ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन खर्च की अधिकता करने से बचें

Adblock test (Why?)


Horoscope: बढ़ेगा ‘व्यवसाय’ या कम होगी ‘आय, ?... - Prime News
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...