Rechercher dans ce blog

Thursday, May 26, 2022

हुआंग खुनमिंग ने चीन अंतरराष्ट्रीय बिग डेटा व्यवसाय मेले में हिस्सा लिया - चाइना रेडियो इंटरनेशनल

वर्ष 2022 चीन अंतरराष्ट्रीय बिग डेटा व्यवसाय मेला 26 मई को क्चेइचो प्रांत की राजधानी क्वीयांग में आयोजित हुआ ।चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और सीपीसी केंद्रीय कमेटी के प्रचार विभाग के मंत्री हुआंग खुनमिंग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण दिया ।

हुआंग खुनमिंग ने कहा कि सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग बिग डेटा उद्योग के विकास को बड़ा महत्व देते हैं औऱ राष्ट्रीय बिग डेटा रणनीति तथा साइबर शक्ति रणनीति लागू करने पर जोर लगाया ,जिसने डिजिटल अर्थव्यवस्था के गुणवत्तापूर्ण विकास और डिजिटल चीन के निर्माण को बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक मार्गदर्शन किया है ।

हुआंग खुनमिंग ने बल दिया कि नये युग में डिजिटल अर्थव्यवस्था का उज्जवल भविष्य होगा ।हमें डिजिटल अर्थव्यवस्था और रील अर्थव्यवस्था का मिश्रित विकास बढ़ाना चाहिए ।हमें पारस्परिक लाभ व साझी जीत पर कायम रहकर अंतरराष्ट्रीय सहयोग का विस्तार कर साइबर स्पेस के साझे भविष्य का निर्माण करना चाहिए ताकि डिजिटल अर्थव्यवस्था पूरे विश्व की जनता को लाभ मिले ।

वर्ष 2022 चीन अंतरराष्ट्रीय बिग डेटा मेले का मुख्य विषय है कि नया डिजिटल मौका पकड़ना और डिजिटल मूल्य साझा करना ।यह मेला ऑनलाइन मंच पर चल रहा है ,जिस में चीन ,जर्मनी ,जापान आदि देशों के 100 से अधिक मशहूर उद्यम भाग  ले रहे हैं ।

चीनी उद्योग और सूचनाकरण मंत्री श्यो याछिंग ने उद्घाटन समारोह पर भाषण देते हुए कहा कि वर्ष 2021 में चीन के बिग डेटा व्यवसाय का आकार 13 खरब युआन से पार कर गया ।बिग डेटा व्यावसायिक चेन प्रारंभिक रूप से बन चुका है ।

उन्होंने कहा कि भविष्य में चीन डिजिटल ढांचागत संस्थापन के निर्माण में तेजी लाएगा ,एप्पलिकेशन का विस्तार करेगा ,डिजिटल संसाधान के समायोजन और खुलेपन को बढ़ाएगा और अंतरराष्ट्रीय सहयोग गहराएगा । (वेइतुंग)  

Adblock test (Why?)


हुआंग खुनमिंग ने चीन अंतरराष्ट्रीय बिग डेटा व्यवसाय मेले में हिस्सा लिया - चाइना रेडियो इंटरनेशनल
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...