Author: JagranPublish Date: Thu, 23 Jun 2022 07:36 PM (IST)Updated Date: Thu, 23 Jun 2022 07:36 PM (IST)
मजीठा रोड कृषि विज्ञान में प्रधानमंत्री फार्मोलाइजेशन आफ माक्रो फूड प्रोसेसिग स्कीम संबंधी वीरवार को जागरूकता कैंप लगाया गया। इस दौरान छोटे उद्योग को प्रफुल्लित करने के लिए जानकारी दी गई।
जासं, अमृतसर : मजीठा रोड कृषि विज्ञान में प्रधानमंत्री फार्मोलाइजेशन आफ माक्रो फूड प्रोसेसिग स्कीम संबंधी वीरवार को जागरूकता कैंप लगाया गया। इस दौरान छोटे उद्योग को प्रफुल्लित करने के लिए जानकारी दी गई। जीएम उद्योग मानवप्रीत सिंह ने बताया कि इस स्कीम के अधीन एक जिला एक उत्पाद तहत आचार, मुरब्बा बनाने वाले यूनिट को पहल दी जाएगी और फूड प्रोसेसिंग उद्योग के साथ संबंधित नए यूनिट स्थापित करने के लिए बैंक लोन पर 35 प्रतिशत सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रोसेसिंग से संबंधित पहले से चल रहे लघु उद्योग, जोकि नवीनीकरण के योग्य हैं, वह भी इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं। कृषि से संबंधित किसान अपनी उपज की प्रोसेसिंग के लिए इस स्कीम तहत यूनिट स्थापित कर सकते हैं। इस तहत दस लाख रुपये तक 35 प्रतिशत सब्सिडी मुहैया करवाई जाती है। इस स्कीम के तहत राज्य स्तरीय नोडल एजेंसी पंजाब एग्रो इंडस्ट्री कारपोरेशन और जिला स्तर पर जनरल मैनेजर जिला उद्योग केंद्र की ओर से इस स्कीम को लागू किया जा रहा है।
इस मौके पर रोहित महेन्द्रू, सुरेश चंद्र, रमन बावा, प्रीतम सिंह आदि मौजूद थे।
Edited By: Jagran
सब्सिडी पर लोन लेकर कर सकते खुद का व्यवसाय : मानवप्रीत.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment