Rechercher dans ce blog

Thursday, June 23, 2022

लिटमस टेस्ट: राजनीति, समाजसेवा, कृषि, डेयरी, कपड़ा व्यवसाय तो कोई पति के दम पर खड़ी हुई चुनाव में - Patrika News

1. प्रत्याशी राधिका सिंह-भाजपा

व्यवसाय-- शैक्षणिक संस्था संचालिका

शिक्षा--एमए-

पता--एयरपोर्ट नगर, गांधी नगर

आय-आयकर ब्यौरे के अनुसार 519133

2.प्रत्याशी- राजेश हिंगोरानी-भाजपा

व्यवसाय--समाजसेवा

शिक्षा-बीए

पता--वन ट्री हिल्स बैरागढ़

आय--आयकर ब्यौरे में निरंक बताई, कुल सम्पत्ति-415139

3.प्रत्याशी-मनजीत-निर्दलीय

व्यवसाय- फल व्यवसाय

शिक्षा-सीतवीें तक पढ़े

पता-सीआरपी ओल्ड बैरागढ़

आय- 37,000

4.प्रत्याशी-कमल सिंह मीना-कांग्रेस

व्यवसाय-किसानी/ राजनीति

पता-मीना सदन डेरी 209 गोंदरमऊशिक्षा-बीए सेकंड ईयर

आय-आयकर ब्यौरे में निरंक,

5. कन्हैया लाल ईसरानी-निर्दलीय

व्यवसाय-कपड़ा कारोबारी

पता-वन ट्री हिल्स बैरागढ़

शिक्षा-बीकॉम

आय-आयकर ब्यौरे के अनुसार: 1474762

6. प्रत्याशी-इमाम खां-समाजवादी पार्टी

व्यवसाय-दर्शाई नहीं गई

पता-अब्बास नगर, गांधी नगर,

शिक्षा-एलएलबी

आय-दशाई नहीं, कुल सम्पत्ति 880000

7. मालती विश्वकर्मा-निर्दलीय

व्यवसाय-निरंक (पति डाक विभाग अभिकर्ता)

पता-वल्लभ नगर लालघाटी

शिक्षा--बीए

आय-निरंक

वाहन और गहनों की जानकारी किसी ने नहीं दी

पार्षद चुनाव के लिए खड़े वार्ड एक से छह तक के प्रत्याशियों ने किसी ने अपने शपथपत्र में ये नहीं बताया कि उनके पास वाहन कितने हैं। गहने हैं कि नहीं , हैं तो उनका मूल्य क्या है। एक दो प्रत्याशियों को छोड़ दें तो किसी की सम्पत्ति का ब्यौरा एक करोड़ से ऊपर नहीं जा रहा।

Adblock test (Why?)


लिटमस टेस्ट: राजनीति, समाजसेवा, कृषि, डेयरी, कपड़ा व्यवसाय तो कोई पति के दम पर खड़ी हुई चुनाव में - Patrika News
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...