Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 29, 2022

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में लोगों ने ली रोजगारपरक व्यवसाय की जानकारी.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Wed, 29 Jun 2022 07:37 PM (IST)Updated Date: Wed, 29 Jun 2022 07:37 PM (IST)

संवाद सहयोगी, बवानीखेड़ा : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में बुधवार को कस्बा बवानीखेड़ा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय प्रांगण में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेला आयोजित किया गया। एसडीएम संदीप कुमार अग्रवाल ने मेले का निरीक्षण किया और मेले में पहुंचे लोगों के आवेदन हेतू जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जरूरतमंद और अति गरीब व्यक्तियों के जीवन उत्थान के लिए अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। मेले के दौरान कुल 142 लोगों ने अलग-अलग व्यवसाय अपनाने के लिए आवेदन किए।

एसडीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत चिन्हित व्यक्तियों की आमदनी को 80 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है। अंत्योदय उत्थान योजना सरकार की महत्वांकाक्षी योजना है, जिसकी समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं। इसलिए विभाग अपने से संबंधित योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को जरूर पहुंचाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मेले में आवेदन के दौरान किसी भी व्यक्ति के सामने किसी प्रकार की दिक्कत न आए। एसडीएम एवं मेले के नोडल अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल ने मेले में प्रत्येक स्टॉल पर गए और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने आवेदन के लिए पहुंचे लोगों से व्यवसाय के बारे में जानकारी भी ली कि वे क्या रोजगार करना चाहते हैं। मेले में हरियाणा रेडक्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड आदि विभागों ने स्टाल लगाई। इस दौरान जोनल अधिकारी एवं मंडल भूमि संरक्षण अधिकारी मुकेश कुमार, नपा सचिव सुनील कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में लोगों ने ली रोजगारपरक व्यवसाय की जानकारी.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...