![](https://www.jagranimages.com/images/newimg/16072022/16_07_2022-16gyp_20_16072022_253_22897727_203837.jpg)
Author: JagranPublish Date: Sat, 16 Jul 2022 08:38 PM (IST)Updated Date: Sat, 16 Jul 2022 08:38 PM (IST)
कालीन व्यवसाय बढ़ाने के लिए मिलेगा 250 करोड़ का ऋण
-कालीन निर्यातकों के साथ बैठक कर यूबीआइ अधिकारियों ने किया दावा
-संचालित ऋण योजनाओं से उद्यमियों को कराया अवगत
जागरण संवाददाता, भदोही : यूनियन बैंक आफ इंडिया भदोही शाखा की ओर से शनिवार को स्टेशन रोड स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में एक्सपोर्टर्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र प्रमुख प्रयागराज संतोष कुमार ने बैंक की योजनाओं से अवगत कराते हुए बताया कि इस बार भदोही के निर्यातकों के लिए 250 करोड़ ऋण देने का लक्ष्य है।
कार्यक्रम में निर्यातकों को ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कालीन व्यवसाय के उत्तरोत्तर प्रगति में सहभागी बनने की अपेक्षा की गई। यूबीआइ के क्षेत्रीय महाप्रबंधक जीसी जोशी ने कहा कि कालीन उद्योग प्रगति पर है। इसमें बैंकों की अहम भूमिका है। अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध हैं। उद्यमियों को व्यवसाय विकसित करने में धन की कमी आडे नहीं आने दी जाएगी। व्यवसायियों द्वारा की गई ऋण संबंधी समस्याओं, शिकायतों को सुनकर उनका समाधान किया गया। पंकज बरनवाल, रूपेश कुमार, प्रमोद बरनवाल, जफर अंसारी, अब्दुल बारी, अमीन अंसारी, माबूद आलम, अब्दुल सत्तार, एलडीएम प्रदीप कुमार झा, मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार भगत आदि थे।
Edited By: Jagran
कालीन व्यवसाय बढ़ाने के लिए मिलेगा 250 करोड़ का ऋण.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment