Rechercher dans ce blog

Sunday, July 24, 2022

रामकिंकर दवा का व्यवसाय कर परिवार का करता था भरणपोषण.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Mon, 25 Jul 2022 04:00 AM (IST)Updated Date: Mon, 25 Jul 2022 04:00 AM (IST)

रामकिंकर दवा का व्यवसाय कर परिवार का करता था भरणपोषण

संवाद सहयोगी, अतर्रा : कानपुर-सागर हाईवे पर कुछेछा के पास ट्राला की बाइक में टक्कर से जान गंवाने वाला रामकिंकर दवा का व्यवसाय कर परिवार का भरणपोषण करते थे। वह अपने दोस्त के साथ उसकी बहन की ससुराल फतेहपुर जिले के अमौली जा रहे थे। शव पहुंचने के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया और स्वजन में चीख-पुकार मच गई।

ग्राम पथरा के मजरा सुम्मत पुरवा निवासी रामकिंकर द्विवेदी शुक्रवार की देर शाम घर से गांव के ही दोस्त राजा सिंह के साथ निकले थे। शुक्रवार की देर रात कानपुर सागर हाईवे पर कुछेछा के निकट ट्राला से बाइक टकरा गई। जिसमें रामकिंकर की मृत्यु हो गई। जबकि 53 वर्षीय दोस्त राजा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार की सुबह भाई छोटा द्विवेदी ने बताया कि बड़े भइया दोस्त राजा सिंह की बहन की ससुराल में किसी कार्यक्रम में शामिल होने व रविवार को वापस लौटने की बात कही थी। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुगौरा में मेडिकल स्टोर के व्यवसाय व हिस्से की पांच बीघे खेत में किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। घटना से पत्नी रेनू व

पुत्र युवराज समेत स्वजन बेहाल हैं।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


रामकिंकर दवा का व्यवसाय कर परिवार का करता था भरणपोषण.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...