![](https://newswing.com/wp-content/uploads/2022/07/69c50168-e624-46a4-a616-86d775390a58-780x470.jpg)
Ranchi : रांची पुलिस की टीम ने अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए दो ट्रक अवैध शराब बरामद किया है. वही पांच आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की देर शाम रांची पुलिस ने बिहार भेजी जा रही शराब से लदे ट्रक को पकड़ा है. अंतर्राज्यीय शराब माफिया सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनलोगों के निशानदेही पर खेलगांव ओपी इलाके में एक गोदाम से एक ट्रक शराब बरामद किया. वहीं एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया था.
अंतर्राज्यीय शराब माफिया पंजाब का रहनेवाला है, जो दर्जनों मामलों में वांटेड था. कई राज्यो मंल अवैध शराब कारोबार करने वाले आरोपी लकी पंजाब का रहने वाला है. जिसे रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पंजाब के तस्करों की मदद से बिहार शराब भेजी जाती थी. ये तस्कर या माफिया छिपकर शराब के बड़े नेटवर्क को हैंडल कर रहे थे. वर्षो से चल रहे इस अवैध शराब कारोबार का पुलिस को भनक तक नही लग रही थी. हरियाणा पंजाब से मंगायी गयी शराब रांची पहुंचता था. इसके बाद बिहार भेजी जाती थी. आरोपी कोलड्रीक्स व्यवसाय के नाम पर अवैध शराब कारोबार कर रहा था.
रांची से बिहार पहुंचती है शराब की खेप
राजधानी रांची से अवैध शराब की खेफ भेजे जाने का यह कोई पहला मामला नही है. रांची से अक्सर अवैध शराब की खेप बिहार भेजी जाती है. इस काम के लिये उपर से नीचे तक सब सेट होता है. कभी कभी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है. अप्रैल 2022 में राजधानी रांची से शराब माफिया विपिन कुमार सिंह को बिहार मद्य निषेद्य प्रभाग की टीम डीएसपी सुबोध कुमार की अगुवाई में बरियातू इलाके में स्थित बैद्यनाथ रेसिडेंशियल में छापेमारी कर गिरफ्तार किया था. विपिन कुमार सिंह रांची में बैठकर बिहार में शराब की अवैध रूप से सप्लाई करता था. लेकिन रांची पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी. और बिहार की टीम गिरफ्तार कर ले गयी.
इसे भी पढ़ें : Ranchi-Patna Road Accident : सड़क हादसे के बाद घंटो जाम रहा रांची-पटना हाईवे
रांची : कोल्ड ड्रिंक्स व्यवसाय के आड़ में वर्षो से चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, पांच गिरफ्तार - News Wing Hindi News Paper
Read More
No comments:
Post a Comment