Rechercher dans ce blog

Thursday, July 21, 2022

मोहर्रम में नौ दिन स्वैच्छिक व्यवसाय बंद रखेगा बोहरा समाज - Patrika News

बोहरा समाज का मोहर्रम 29 जुलाई से 7 अगस्त तक है। समाज के पीआरओ कमेटी सदस्य काईद जौहर ने बताया इस वर्ष सैयदना साहब ने नौ दिन 30 जुलाई से 7 अगस्त तक पूरे समय व्यापार-व्यवसाय से दूर रहते हुए इमाम हुसैन की शहादत के गम में मुब्तला रहने का फरमान दिया है। यह पूरी तरह स्वैच्छिक है लेकिन समाजजनों ने फरमान को सिर आंखों पर लिया है। समाज के अधिकांश व्यापारी मोबाइल पर मैसेज भेज रहे हैं। स्वेच्छा से दुकान-व्यवसाय बंद रखने के साथ ही ऑनलाइन व्यवसाय भी नहीं करने का कहा है। अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी दी जा रही है।

ग्राहकों को दे रहे दुकान बंद होने के पर्चे
बकौल जौहर ने धर्म की रक्षा के लिए हमाम हुसैन ने शहादत दी थी। उनकी शहादत के गम में मोहर्रम मनाया जाता है। सुबह वाज, प्रवचन, नमाज व सामूहिक भोजन कर दोपहर बाद आमतौर पर समाजजन व्यापार-व्यवसाय शुरू कर लेते हैं। शाम को फिर नमाज व मजलिस में जुटते हैं। इस बार सैयदना साहब ने मोहर्रम में पूरे समय शहादत के गम में मुब्तला रहने का फरमान दिया है।

गम और शहादत को याद करने के दिन
समाज के कई व्यापारी 30 जुलाई से 7 अगस्त तक दुकान बंद रखने की सूचना दे रहे हैं। कुछ ने दुकानों पर सूचना चस्पा कर दी है तो कुछ ने बड़ी संख्या में इस आशय के पेमफ्लेट छपवाकर दुकान पर आने वालों को बांटना शुरू कर दिए हैं। कई लोगों ने संदेश के स्टेटस लगा लिए हैं। फ्रीगंज स्थित मे. ईब्राहिम हाजी अली मोहम्मद अत्तार दुकान के संचालक अली अजगर ने बताया कि वे नौ दिन पूरे समय उनकी दुकान बंद रहेगी। वे ग्राहकों को इसके पेमफ्लेट भी दे रहे हैं।

छुट्टी की एप्लीकेशन दे रहे विद्यार्थी
समाज के बड़े लोगों के साथ ही बच्चे व युवा भी इस समय को इबादत में लगाएंगे। इसके लिए कई विद्यार्थी स्कूल से नौ दिन अवकाश पर रहेंगे। विद्यार्थी स्कूल में छुट्टीके आवेदन दे रहे हैं।

चुनाव हारे भाजपा प्रत्याशी ने मनाया 'हार का जश्न', देखें वीडियो...

Adblock test (Why?)


मोहर्रम में नौ दिन स्वैच्छिक व्यवसाय बंद रखेगा बोहरा समाज - Patrika News
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...