बारा (प्रयागराज)2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
प्रयागराज के बारा में एक कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कारोबारी आर्थिक तंगी व कर्जदारों के कर्ज से परेशान था। परिजनों को घटना के बारे में पता चला तब परिजनों ने थाने में की इसकी सूचना दी।
घटना बारा थाना क्षेत्र के नीबी बाजार की है। जहां के रहने वाले पीतांबर केसरवानी ने व्यवसाय में घाटा लगने के कारण आए दिन कर्जदारों के द्वारा किए जा रहे तगादे से परेशान होकर अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी दोपहर में तब हुई जब पीतांबर का बेटा दुकान से घर पहुंचा, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया तो वह आवाज देते हुए जब खिड़की से अंदर देखा तो उसने देखा कि उसके पिता पंखे में रस्सी के सहारे फांसी पर झूलते हुए दिखे। जिस पर उसने चिल्लाते हुए मम्मी को बुलाया और पड़ोसियों की मदद से फांसी के फंदे पर से जमीन पर उतारा गया। पुलिस को घटना के संदर्भ में जानकारी दी गई है।
घर पर मौजूद लोगों की भीड़।
फाइनेंस कंपनी बना रही थी दबाव
मृतक की पत्नी संगीता केसरवानी के अनुसार उनके पति ने प्रयागराज की एक फाइनेंस कंपनी से एक ट्रक किस्त पर लिया था। जिसकी किस्त के लिए उक्त फाइनेंस कंपनी के लोग उन पर दबाव बना रहे थे। लेकिन व्यवसाय घाटे में होने के कारण वह किस्त नहीं जमा कर पा रहे थे। कर्ज से परेशान होकर ही उन्होंने आत्महत्या की है। जबकि पुलिस के द्वारा मृतक व्यवसाई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतक पीतांबर केसरवानी
बारा में कारोबारी ने की आत्महत्या: व्यवसाय में हुए घाटे के कारण कर्ज वापस नहीं कर पा रहा था, फाइनेंस कंपनी ... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment