Rechercher dans ce blog

Wednesday, August 3, 2022

कर-संग्रहण में बिहार के व्यवसाय और उद्योग जगत का महत्वपूर्ण योगदान: उपमुख्यमंत्री - Hindusthan Samachar

कर-संग्रहण में बिहार के व्यवसाय और उद्योग जगत का महत्वपूर्ण योगदान: उपमुख्यमंत्री

पटना,03 अगस्त (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री-सह- वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बुधवार को यहां कहा कि कर-संग्रहण में बिहार के व्यवसायी और उद्योग जगत का महत्वपूर्ण योगदान है। उद्योग के क्षेत्र में राज्य में बेहतर कार्य हुए हैं, जिससे एमएसएमई में बिहार दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए पुरस्कृत हुआ है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की बिहार में अच्छी प्रगति रही है।

उप मुख्यमंत्री ने एक समाचार पत्र में राज्य में जीएसटी संग्रहण में गिरावट से संबंधित प्रकाशित खबर के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि पीआईबी द्वारा राज्यों के जीएसटी संग्रहण के जो आंकड़े जारी किये गये हैं, उनमें स्टेट गुड्स एंड सर्विस टेक्स (एसजीएसटी) कैश एवं सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) कैश के अलावा सिर्फ इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (आईजीएसटी) कैश एवं सेस भुगतान के आंकड़े शामिल हैं एवं इस आधार पर राज्य के कर संग्रहण में (-)1 प्रतिशत का निगेटिव ग्रोथ दर्शाया गया है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य का वास्तविक संग्रहण एसजीएसटी कैश एवं बिहार के व्यवसाय एवं उद्योग जगत द्वारा दूसरे राज्यों में माल की खरीद पर चुकाया गया कर, जो आईजीएसटी सेटलमेंट के माध्यम से प्राप्त होता है, यही वास्तविक जीएसटी संग्रहण है। परन्तु पीआईबी द्वारा जारी किये गये आंकड़ों में राज्य को आईजीएसटी सेटलमेंट के माध्यम से प्राप्त कर की राशि नहीं दर्शायी जाती, जो राज्य के जीएसटी संग्रहण का 65 प्रतिशत हिस्सा है।

उल्लेखनीय है कि सीजीएसटी कैश, आईजीएसटी कैश एवं सेस की राशि राज्य सरकार के राजस्व संग्रहण में शामिल नहीं होती है, बल्कि यह केन्द्र अथवा दूसरे राज्यों को चली जाती है।उन्होंने बताया कि माह जुलाई, 2022 में राज्य का जीएसटी संग्रहण एसजीएसटी कैश मद में 584 करोड़ एवं आईजीएसटी सेटलमेंट मद में 1347 करोड़ इस प्रकार कुल 1931 करोड़ है, जो झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ एवं उत्तराखंड जैसे राज्यों से अधिक है। यही नहीं एसजीएसटी कैश एवं आईजीएसटी सेटलमेंट मद में बिहार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में माह जुलाई तक 34 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की गयी है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जीएसटी के अंतर्गत करदाताओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जो राज्य में व्यवसायिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी का द्योतक है। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा सर्विस सेक्टर में किये गये प्रयासों से भी राजस्व के अतिरिक्त सृजन में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि बिहार औद्योगिक निवेश के बेहतर डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से उभर रहा है। कर संग्रहण में राज्य के व्यवसाय एवं उद्योग जगत के सहयोग से चालू वित्तीय वर्ष में भी वाणिज्य-कर विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में सफल होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Adblock test (Why?)


कर-संग्रहण में बिहार के व्यवसाय और उद्योग जगत का महत्वपूर्ण योगदान: उपमुख्यमंत्री - Hindusthan Samachar
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...