Rechercher dans ce blog

Sunday, July 31, 2022

जमे-जमाए व्यवसाय को छोडऩा मंजूर नहीं , पति करे अप डाउन - Patrika News

परिवार परामर्श केन्द्र में एक ऐसा मामला सामने आया ,जिसमें पत्नी अपने जमे-जमाए व्यवसाय को छोड़ कर पति के साथ रहने को तैयार नहीं है। पति का पेंच क्षेत्र से स्थानान्तरण हो गया है, लेकिन पत्नी परासिया में ही रहना चाहती है। पत्नी का यहां अपना व्यवसाय है। वह उसे छोडऩा नहीं चाहती है। पत्नी का कहना है कि पति परासिया में रहकर अप डाउन करें ।

छिंदवाड़ा

Published: July 31, 2022 09:33:43 pm

छिन्दवाड़ा/परासिया. परिवार परामर्श केन्द्र में एक ऐसा मामला सामने आया ,जिसमें पत्नी अपने जमे-जमाए व्यवसाय को छोड़ कर पति के साथ रहने को तैयार नहीं है। पति का पेंच क्षेत्र से स्थानान्तरण हो गया है, लेकिन पत्नी परासिया में ही रहना चाहती है। पत्नी का यहां अपना व्यवसाय है। वह उसे छोडऩा नहीं चाहती है। पत्नी का कहना है कि पति परासिया में रहकर अप डाउन करें । उनका चार साल का बेटा है। पति ने बताया कि वह पत्नी को साथ रखना चाहता है । पत्नी किसी भी हालत में जाने के लिए तैयार नहीं है। सहमति न होने के कारण उन्हें अगली पेशी दी गई। अन्य प्रकरण में ग्रामीण अंचल से आए पति ने बताया कि उसकी पत्नी के विवाहेत्तर संबंध है। पत्नी के पास एक अलग मोबाइल से भी उसका शक ज्यादा हो गया जबकि पत्नी ने बताया कि मोबाइल उसकी मम्मी ने दिया है । इनकी 6 साल की बेटी है । पत्नी ने पति को शंकालु प्रवृत्ति का बताया और उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पति ने सब जगह बदनाम कर दिया है। पत्नी ने कहा कि वह पति के साथ नहीं रहना चाहती है। समझौते की गुंजाइश नहीं होने के कारण उन्हें न्यायालय जाने की सलाह दी गई। एक अन्य प्रकरण में आवेदक पति सरकारी गाड़ी चलाता है पत्नी बीएससी नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रही है। पति का कहना है कि सास आए दिन झगड़ा करती है। पत्नी ने आरोप लगाया कि ननद कभी भी आकर परेशान करती है पति का व्यवहार मेरे प्रति उदासीनता का है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए सहमति नहीं होने से उन्हें अगली पेशी दी गई। एक अन्य मामले में पति पत्नी दोनों ने परामर्श केंद्र में आवेदन लगाया एवं दोनों उपस्थित हुए। पति का कहना है कि पत्नी मायके जाकर रहने लगी। कई बार लेने गया। पत्नी नहीं आ रही है। पत्नी का कहना है कि पति शक करता है । मारपीट करता है। पत्नी ने बताया कि उसने कोर्ट में मामला लगाया है। कोर्ट में मामला होने से इस प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया। शनिवार को आठ प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। दो प्रकरणों में न्यायालय जाने के लिए सलाह दी गई।चार प्रकरणों में एक ही पक्ष उपस्थित होने से अगली सुनवाई तिथि दी गई। केन्द्र में सलाहकार केपी पांडे, डीके सेन, जेठूलाल सोनी, डॉ मधु बत्रा, शांति तिवारी, संगीता श्रीवास्तव एवं डेस्क प्रभारी वंदना वघेल उपस्थित रही।

privar.jpg

जमे-जमाए व्यवसाय को छोडऩा मंजूर नहीं , पति करे अप डाउन

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Adblock test (Why?)


जमे-जमाए व्यवसाय को छोडऩा मंजूर नहीं , पति करे अप डाउन - Patrika News
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...