![](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/BOKARO-DHOKHA.jpeg)
Bokaro : लोहा व्यवसाय से जुड़े एक व्यवसायी ने दूसरे व्यवसायी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए रविवार को बालीडीह थाने में धोखाधड़ी का प्राथमिकी दर्ज कराया है. सर्वश्री वीणा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर दीपक गुप्ता के लिखित शिकायत पर औधौगिक एरिया स्थित एमबीएन सर्विसेज के प्रोपराइटर नंदजी प्रसाद को आरोपी बनाया गया है. आरोपी पर लोहा व्यवसाय में चार लाख 29 हजार 299 रुपए का धोखाधड़ी का आरोप है. वहीं दीपक गुप्ता का कहना है कि वह अपने फर्म के माध्यम से लोहा का व्यवसाय करते हैं. आरोपी फर्म के प्रोपराइटर लंबे समय से उनके साथ काम कर रहे थे. इसी भरोसे का फायदा उठाकर उन्होंने दो किस्तों में नौ लाख 29 हजार 299 रुपए का लोहा खरीदा. दो किस्त में पांच लाख रुपए वापस किए. बकाया चार लाख 29 हजार 299 रुपए का चेक दिया, जो बैंक में कैश करने के लिए जमा करने के बाद बाउंस कर गया.
इसे भी पढ़ें–घाटशिला : जिउतिया के अवसर पर महिलाओं ने की महाअष्टमी पूजा
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
बोकारो : लोहा व्यवसाय में 4 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी, व्यवसायी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - Lagatar Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment