Rechercher dans ce blog

Saturday, September 17, 2022

युवा प्रशिक्षुओं को किया खुद का व्यवसाय स्थापित करने को प्रेरित - अमर उजाला

ख़बर सुनें

डोडा। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आईटीआई डोडा ने दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इस दौरान डीडीसी अध्यक्ष धनंतर सिंह कोतवाल ने युवा प्रशिक्षुओं से सरकार द्वारा प्रदान किए गए सभी अवसरों का लाभ उठाने और खुद का व्यवसाय स्थापित करने के लिए कहा। वह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।
शुरुआत में अधीक्षक आईटीआई डोडा रविंद्र सिंह भट्टी ने बताया कि ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में कुल 143 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 125 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। मुख्य अतिथि ने विभिन्न ट्रेडों में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने में संस्थान के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने युवा प्रशिक्षुओं से सरकार द्वारा प्रदान किए गए सभी अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया। अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करने के लिए भी कहा।
उन्होंने जोर दिया कि सीखना एक अंतहीन प्रक्रिया है। जब कोई सीखता है तो अपने ज्ञान को आगे बढ़ाने और रचनात्मक परिवर्तन लाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ. युद्धवीर कोतवाल, पार्षद नप रमेश कुमार उपस्थित थे।

Adblock test (Why?)


युवा प्रशिक्षुओं को किया खुद का व्यवसाय स्थापित करने को प्रेरित - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...