हरदा8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/09/13/3174e74b-5e98-4002-825d-4f038f5baeae_1663049979684.jpg)
हरदा में मंगलवार सुबह दिल्ली से मुंबई की ओर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है।पुलिस मौके पर पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड 35 ग्राम उड़ा में रहने वाले एवं हरदा में फल का थोक व्यवसाय करने वाले सालकराम रघुवंशी के बड़े बेटे राजकुमार रघुवंशी (25 वर्ष) ने ग्राम खिड़कीवाला के पास अज्ञात कारणों के चलते ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस ने बताया कि डाउन ट्रैक पर मालगाड़ी के सामने आकर सुबह करीब 7 बजे के आसपास एक युवक द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। मौके पर जाने के दौरान युवक का धड़ एवं गर्दन अलग होकर ट्रैक पर मिली थी। बताया जा रहा है कि युवक तीन भाइयों में सबसे बड़ा भाई है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि युवक ऑनलाइन व्यवसाय से जुड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि इसमें उसे घाटा होने की वजह से उसने इस तरह का घातक कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
उड़ा के युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव: हरदा के खिड़कीवाला के पास की घटना; ऑनलाइन व्यवसाय से जुड़ा था युवक - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment