Publish Date: | Wed, 21 Sep 2022 02:35 PM (IST)
Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर मैनजमेंट एसोसिएशन (आइएएम) के विद्यार्थी शाखा और अवंतिका यूनिवर्सिटी उज्जैन व सेंटर फार एक्सीलेंस ने मिलकर अवंतिका यूनिवर्सिटी उज्जैन विद्यार्थियो के लिए एक स्पेशल सेक्शन का आयोजन किया। इसमें मुख्य वक्ता डाट एनालिटिक्स के सीईओ प्रो. जेएस राणा थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ आइएम के एंथम के साथ किया गया। इसमें प्रो. राणा ने छात्रों को डिज़ाइन थिंकिंग की अभिन्न भूमिका के बारे में बहुत ही सरल और सटीक ढंग से समझाया। उन्होंने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए छात्रों को बताया कि किस तरह से उन्होंने अपने बिजनेस में सफलता प्राप्त की किया। उन्होंने बताया कि बिजनेस में कैसे एनालिटिक्स कर अच्छा कर सकते। विद्यार्थियों को समझाते हुए उन्होंने यह बताया यह कैसे कम थ्योरी करके प्रेक्टिकल को अपना कर अच्छा कर सकते है।
बिजनेस में डिज़ाइन थिंकिंग अहम् भूमिका है। उसे अपनाकर बिजनेस में सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। प्रो. राणा ने बताया कि कस्टमर की डिमांड को समझ कर उनकी आवश्यकता की पूरा करना और कॉरपोरेट जगत में सही मैनेजमेंट प्रैक्टिस को अपनाकर सफलता के नए आयामों को छूआ जा सकता है। सैशन के अंत में छात्रों ने रिसोर्स पर्सन से अपने सवाल पूछे जिनके जवाब उन्होंने बहुत सुंदर ढंग से दिया।
कार्यक्रम में अवंतिका यूनिवर्सिटी उज्जैन कुलपति नितिन राणे, कुलसविच मनीष पाटिल, डा. अम्बर तिवारी, मीनल शर्मा, आइएमए रिप्रेजेंटेटिव यश जायसवाल और अवंतिका यूनिवर्सिटी उज्जैन के फैकल्टी और स्टाफ भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया गया और कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
Posted By: Sameer Deshpande
Indore News: व्यवसाय में आगे बढ़ने के लिए डिजाइन थिंकिग होती है महत्वपूर्ण - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment