![](https://sanmarg.in/wp-content/uploads/2022/09/sukanya.jpg)
नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया
कई कंपनियों के आयकर दस्तावेज दाखिल करने के लिए कहा गया है
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सीबीआई की टीम ने शुक्रवार की सुबह निचुपट्टी स्थित अनुव्रत मंडल के आवास पर नोटिस भेज कर उनकी बेटी सुकन्या को पूछताछ के लिए बुलाया है। मवेशी तस्करी मामले में उससे सीबीआई की टीम जानना चाहती है कि आखिर व्यवसाय के लिए उसके पास इतने रुपये कहां से आये। सीबीआई के पास मनी ट्रांसफर के सारे दस्तावेज मौजूद हैं। बीरभूम के कई इलाकों में सुकन्या का बैंक अकाउंट है। उन बैंकों में विदेशी मुद्राओं के साथ भारतीय मुद्राओं की लेनदेन का काफी हिसाब मिला है। अनुव्रत की बेटी सुकन्या की स्वामित्व वाली एक कृषि रसायन कंपनी में अनुव्रत के नाम पर 25 प्रतिशत, सुकन्या के नाम पर 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कथित तौर पर, इस कंपनी के जरिये कई चावल मिलों में लेनदेन हुई है। जांच अधिकारियों का शुरुआती अनुमान है कि इस तस्करी से होने वाली आय का एक बड़ा हिस्सा ऐसे कारोबार में लगाया जाता है। इस बीच, अनुव्रत मंडल के घर ज्योतिर्मय दास नामक एक काम करने वाले को भी बुलाया गया था। दो साल पहले उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था। साथ ही शुक्रवार को शांतिनिकेतन मेडिकल कॉलेज के प्रमुख अनुव्रत के करीबी सहयोगी मलय पीट से भी वित्तीय लेनदेन पर दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गयी थी। इसके साथ ही अब तक अनुव्रत के अकांउटेंट तथा अन्य स्टॉफ से भी पूछताछ की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि भोले बम के नाम से जिस राइस मिल में अवैध तरीके से हासिल राशि की जानकारी मिली है उसके बारे में भी विस्तार से जानकारी मांगी गई है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सीआरपीसी की धारा 91 के तहत नोटिस दी गयी है। उससे सारे दस्तावेज मांगे गए हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सुकन्या मंडल के कारोबार से जुड़े दस्तावेज मांगे गए हैं।
सुकन्या के व्यवसाय के लिए रुपये कहां से आये, सीबीआई ने दस्तावेज मांगे - Sanmarg Hindi Daily
Read More
No comments:
Post a Comment