Rechercher dans ce blog

Tuesday, October 11, 2022

व्यवसाय में परिवार विषय पर यूसीसीआई में सेमिनार का आयोजन Business_News :: pressnote.in - Pressnote.in

व्यवसाय में परिवार विषय पर यूसीसीआई में सेमिनार का आयोजन

उदयपुर,  उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा चेम्बर भवन के पायरोटेक टेम्पसन्स सभागार में “व्यवसाय में परिवार“ विषय पर यूसीसीआई में सेमिनार का आयोजन किया गया। 

मानद महासचिव श्री मनीष गलुण्डिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में पारिवारिक व्यवसाय से जुडे 50 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। 

अध्यक्ष श्री संजय सिंघल ने स्वागत सम्बोधन में कहा कि यदि हम सीखना बन्द कर देते हैं तो हमारे अन्दर अहंकार आ जाता है, इससे बचना चाहिये।

विषय विशेषज्ञ श्री अनिल सेनानी के कार्यक्रम के दौरान बताया कि परिवार में सभी को एक साथ रखना ही नेतृत्व की जिम्मेदारी होती है। सभी को स्वतंत्र विचार रखने के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों के साथ आपने विचार साझा करने चाहिये जिससे सभी की प्रगति हो।

सेमिनार के उपरान्त वन-टू-वन सेशन में सदस्यों ने अपने पारिवारिक व्यवसाय के सन्दर्भ में विषय विशेषज्ञ श्री अनिल सेनानी से मार्गदर्शन प्राप्त किया।


Source :

Adblock test (Why?)


व्यवसाय में परिवार विषय पर यूसीसीआई में सेमिनार का आयोजन Business_News :: pressnote.in - Pressnote.in
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...