Rechercher dans ce blog

Wednesday, October 12, 2022

उपायुक्त ने कहा: प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार या फिर शुरू कर सकते हैं अपना व्यवसाय - Dainik Bhaskar

लोहरदगा21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि जिला को प्राप्त होने वाले विशेष केंद्रीय सहायता (एससीए) मद से यहां के युवकों को मोटरसाइकिल रखरखाव एवं मरम्मति संबंधी छमाही प्रशिक्षण कार्यक्रम की नींव इस वर्ष रखी गई। जब एससीए योजनामद के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति से प्राप्त स्वीकृति एवं जिला प्रशासन लोहरदगा एवं झारखंड गवर्नमेंट मिनी टूल रूम एवं प्रशिक्षण केंद्र रांची के मध्य एमओयू किया गया। इसमें लोहरदगा जिला के 40 युवकों को मोटरसाइकिल रखरखाव एवं रिपेयर ट्रेड में रोजगारोन्मुख आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। जो भी युवक यह प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वे प्रशिक्षण उपरांत कहीं रोजगार कर सकते हैं या अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं।

प्रशिक्षण मात्र छह माह का है। जिसे आप अच्छी तरह प्राप्त करें। उक्त बातें उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने मंगलवार को नगर भवन में विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत मोटर साइकिल रख-रखाव एवं मरम्मति संबंधी छमाही रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण के लिए युवाओं को भेजने संबंधी कार्यक्रम में कही। वहीं पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धाओं का है। सरकारी नौकरियों में बहु प्रतिस्पर्द्धा है लेकिन यह प्रशिक्षण लेकर आप आराम से अपना व्यवसाय प्रारंभ कर आय अर्जित कर सकते हैं।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, विधायक प्रतिनिधि नीशीथ जायसवाल, युवा नेता रोहित उरांव, डीपीओ अरूण सिंह, कार्यपालक दण्डाधिकारी नारायण राम, एडीपीओ शिशिर तिग्गा, झारखण्ड सरकार मिनी टूल रूम एवं प्रशिक्षण केंद्र, टाटीसिलवे, रांची के सीनियर एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर आशुतोष मिश्रा, प्रिंसिपल एम के गुप्ता समेत सभी 22 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि जनसंख्या के अनुपात में आज सरकारी नौकरियां बहुत कम है। सभी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है। सरकार यह स्वरोजगार का सुनहरा अवसर दे रही है। इससे बहुत फायदा होने वाला है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


उपायुक्त ने कहा: प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार या फिर शुरू कर सकते हैं अपना व्यवसाय - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...