नदबईएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/10/04/d2540184-4a53-40a1-9d9b-6302f5be81cf_1664868856463.jpg)
नदबई क्षेत्र के गांव लालपुर में जिला दुग्ध सहकारिता संघ के सहयोग से सरस दुग्ध उत्पादन केंद्र का उद्घाटन उपखंड अधिकारी विष्णु बंसल के मुख्य अतिथि में किया गया। उपखंड अधिकारी ने कहा कि दुग्ध व्यवसाय और पशु पालन से व्यक्ति की आय में बढ़ोतरी होती है। ये दोनों कार्य कम लागत से शुरू किए जा सकते हैं, लेकिन दुग्ध व्यवसाय और पशु पालन में मेहनत अधिक के साथ आय भी अधिक होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
उन्होंने कहा कि नदबई उपखंड क्षेत्र के गांव लालपुर राजीविका के द्वारा गठित मातारानी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने दुग्ध व्यवसाय का निर्णय लेकर समूह में जिला दुग्ध डेयरी उत्पादन सहकारिता का सरस दुग्ध संग्रह केंद्र खोला, ये आने वाले दिनों में लाभकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश में महिलाए स्वरोजगार, सूक्ष्म उद्योग, सरकारी-गैर सरकारी नौकरी, पशु पालन, खेती, निजी व्यापार आदि क्षेत्र में पुरुषों की बराबरी कर रही है और पुरुषों के साथ सभी क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर काम कर घर की आय में बढ़ोतरी कर रही है।
इस मौके पर विकास अधिकारी के के शर्मा, राजिविका एरिया कॉर्डिनेटर अजेंद्र एलआरपी चंद्र शेखर , महिला दुग्ध संग्रह केंद्र प्रबन्धक शिमला देवी , श्याम सिंह आदि मौजूद थे।
दुग्ध उत्पादन केंद्र का उद्घाटन: उपखंड अधिकारी बोले- दुग्ध व पशुपालन व्यवसाय से आय में होती है बढ़ोतरी - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment