![](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2022/10/gold-prices-down-166565826316x9.jpg)
लोकेश कुमार ओला/जयपुर. दीपावली पर धनतेरस के दिन घर मे सोने-चांदी के गहने ओर बर्तन खरीदना शुभ माना गया है. शनिवार को धनतेरस है, ऐसे में बाजारों में खरीददारी करने वालो की भीड़ उमड़ी है. त्यौहारी सीजन पर सोने चांदी की कीमतों में गिरावट होने पर बाजार में उठाव आया है. जयपुर सर्राफाबाजार में बीते गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 51, 400 रुपये प्रति दस ग्राम हो गयी. शुक्रवार को सोने के दामों में 200 रुपये की कमी आई. वहीं शुक्रवार को चांदी की कीमत स्थिर रही. शुक्रवार को जयपुर में चांदी की कीमत 57600 रुपये प्रति किलो है.
जयपुर सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 49,300 रुपये प्रति दस ग्राम, 18 कैरट सोने की कीमत 42,300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट सोने की कीमत 33,300 रुपए प्रति दस ग्राम है. गुरुवार को 22 कैरेट सोने के 300 रुपये और 18 कैरेट, 14 कैरेट सोने में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई है. सोने- चांदी के सामानों की शुद्धता की अधिक डिमांड है.
क्वालिटी पर फोकस
जयपुर सर्राफा बाजार के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि बाजार में पहले के मुकाबले अब प्योरिटी पर अधिक काम हो रहा है. हर ग्राहक शुद्धता चाहता है और क्वालिटी के अनुसार सोने चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदता है. व्यापारी भी अब बाजार में शुद्धता पर अधिक काम कर रहे हैं. दिवाली पर ग्राहक सोने चांदी के सिक्के, आभूषण, पूजा की सामग्री अधिक खरीद रहे है. बाजार में सोने-चांदी के 92 फीसदी माल बनकर आ चुका है और वही बिक रहा है.
ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क (Hallmark) से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 13:53 IST
Gold-Silver Price: धनतेरस पर सोने-चांदी के बड़े व्यवसाय की उम्मीद, जानें जयपुर में आज के भाव - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment