![](https://akm-img-a-in.tosshub.com/lingo/gnt/images/story/202210/scorpio-sixteen_nine.jpg)
हाइलाइट्स
-
आकस्मिक धन का लाभ होगा
-
सेहत का ध्यना रखें
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल: वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह धन लाभ के योग है. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. काम में तेजी आ सकती है. इस सप्ताह संपत्ति लाभ और स्थान परिवर्तन हो सकता है. खान-पान पर ध्यान दें. सर्दी जुकाम की समस्या से बचें. सप्ताह के अंत में करियर में कुछ बदलाव हो सकता है.
आर्थिक स्थिति: वृश्चिक राशि के जातकों को सप्ताह के शुरुआत में धन लाभ हो सकता है. इसके साथ ही धन लाभ होने के साथ ही आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं. इसलिए सलाह दी जाती है कि अपने खर्चे पर काबू रखें. आय में वृद्धि हो सकती है. इस सप्ताह धन की लगातार आय में वृद्धि होती जाएगी. आकस्मिक धन का लाभ हो सकता है. विदेश से भी धन लाभ के योग बन रहे हैं.
स्वास्थ्य स्थिति: इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातक खान-पान पर ध्यान दें. इसके साथ ही सेहत पर भी ध्यान दें. इस सप्ताह आपको सर्दी जुकाम की समस्या हो सकती है. इस सप्ताह फालतू खर्च होने के चलते मानसिक तनाव हो सकता है. इसलिए फालतू खर्चे कम करें. परिवार के सदस्यों की सेहत का ध्यान रखें.
पारिवारिक स्थिति: वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह बड़ों की सलाह से धन का लाभ होगा. छोटे भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. हालांकि इस सप्ताह आपको परिवार के किसी सदस्य से विवाद हो सकता है. वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें. इससे आपको करियर और व्यवसाय में मनचाही सफलता मिल सकती है. प्रेम संबंधों में कुछ गलतफहमियां हो सकती है. प्रेम संबंध को पटरी पर लाने के लिए आपकी कोई महिला मित्र काफी मददगार साबित होगी. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा.
करियर स्थिति: वृश्चिक राशि के जो जातकों को के लिए यह सप्ताह करियर के लिए काफी शुभ साबित होगा. नौकरी से जुड़े हुए हैं, उन्हें पदोन्नति मिलने के योग हैं. करियर और पेशेवर जीवन में सफलता मिलने के योग हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य का अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है. कोई भी ऐसा काम न करें जिससे आपकी प्रतिष्ठा खराब हो. कोई नया कारोबार प्रारंभ करना चाहते हैं तो उसके लिए समय उपयुक्त है.
ये भी पढ़ें
Scorpio Weekly Horoscope 3-9 October 2022: वृश्चिक राशि के जातकों को करियर और व्यवसाय में मिलेगी मनचाही सफलता, फालतू खर्चे पर रखें कंट्रोल - GNTTV
Read More
No comments:
Post a Comment