![](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/11/download-1.jpg)
Bokaro : सेक्टर-4 थाना पुलिस ने 20 नवंबर को शराब व्यवसाय (विदेशी लीकर) के नाम पर 20 लाख रुपए ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. प्राथमिकी दर्ज सेक्टर-4 जी निवासी कमलेश्वर प्रसाद सिंह के शिकायत पर कोर्ट के आदेश से दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता ने निक महुआ टीवी प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर के डायरेक्टर मोहन कुमार, मित्ररंजन कुमार और वीरेंद्र कुमार को आरोपी बनाया है. परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उनके सेक्टर-4 जी स्थित आवास पर आकर शराब व्यवसाय में निवेश के बारे में बातचीत की. निवेश के एवज में शराब व्यवसाय में पार्टनरशिप देने और कमीशन का आश्वासन दिया. आरोपियों के झांसे में आकर कंपनी के बैंक अकाउंट में 65 लाख रुपए ट्रांसफर किए. बाद में उन्हें पता चला कि वह धोखाधड़ी के शिकार हुए. दबाव बनाने पर आरोपियों ने 45 लाख रुपए वापस किए तथा व्यवसाय में 20 लाख रुपए नुकसान का हवाला देकर रकम वापस नहीं किए. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : चास नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
[wpse_comments_template]
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
बोकारो : शराब व्यवसाय के नाम पर 20 लाख की ठगी का आरोप - Lagatar Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment