![अपने मुख्य व्यवसाय को कभी नहीं छोडें: प्रो. गौरव वल्लभ अपने मुख्य व्यवसाय को कभी नहीं छोडें: प्रो. गौरव वल्लभ](https://www.pressnote.in/upload/468836.jpg)
उदयपुर। “अपने व्यवसाय में लाभ अर्जित करने के बाद अधिकांश उद्यमी अन्य व्यवसाय में भी निवेश करते हैं। अन्य व्यवसाय में अधिक लाभ प्राप्त होने पर भी अपने प्रमुख व्यवसाय से कभी विमुख नहीं हों। मुख्य व्यवसाय ही अनिश्चितता के समय में व्यावसायिक सम्बल सिद्ध होता है।“
उपरोक्त विचार प्रो. गौरव वल्लभ ने यूसीसीआई में व्यक्त किये।
मानद महासचिव श्री मनीष गलुण्डिया ने बताया कि उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा चेम्बर भवन के पायरोटेक टेम्पसन्स सभागार में “अनिश्चित समय में एमएसएमई हेतु व्यावसायिक सम्भावनाएं“ विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। एक्स.एल.आर.आई. काॅलेज जमशेदपुर के प्रो. गौरव वल्लभ द्वारा उपरोक्त विषय पर वार्ता प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में बडी संख्या में यूसीसीआई सदस्यों तथा उद्यमियों एवं व्यवसायियों ने भाग लिया।
वरिष्ठ उपाध्यक्षा डाॅ. अंशु कोठारी ने सभी का स्वागत करते हुए विषय विशेषज्ञ का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया।
प्रो. गौरव वल्लभ ने परिचर्चात्मक वार्ता के दौरान बताया कि नब्बे के दशक में शुरु किये गये आर्थिक उदारीकरण (ग्लोबलाईजेशन, लिबरेलाईजेशन एवं प्राईवेटाईजेशन) के दौरान कृषि आधारित अर्थव्यवस्था से सीधे आईटी सेक्टर आधारित अर्थव्यवस्था में प्रवेश किया गया। आज के समय में आर्थिक उदारीकरण के दूसरे चरण की शुरुआत किये जाने की जरुरत है जिसमें देश में अधिक से अधिक मैन्युफैक्चरिंग इण्डस्ट्री की स्थापना को बढावा देना होगा। इससे न केवल रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
अनिश्चित समय में व्यावसायिक जोखिम प्रबन्धन पर चर्चा करते हुए प्रो. वल्लभ ने उद्यमियों से लचीला रुख अपनाने, जोखिम को स्वीकार करने में पारदर्शिता बरतने, व्यवसायिक अनुकूलता अपनाने, स्वयं की सोच में बदलाव लाने, बदतर स्थिति के लिये तैयार रहने, यह स्वीकार करना कि सभी मुद्दों का समाधान संभव नहीं है तथा अपने मुख्य व्यवसाय से हमेशा जुडे रहने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों को व्यावसायिक अनिश्चिता का प्रबन्धन करने के उपाय बताते हुए प्रो. वल्लभ ने उद्यमियों द्वारा रखे गये प्रश्नों का समाधान प्रस्तुत किया।
Source :
अपने मुख्य व्यवसाय को कभी नहीं छोडें: प्रो. गौरव वल्लभ Udaipur_News :: pressnote.in - Pressnote.in
Read More
No comments:
Post a Comment