Rechercher dans ce blog

Tuesday, December 20, 2022

नगर निकाय चुनाव: बाहुबलियों की धरती मोकामा में व्यवसाय जगत के दो ... - Hindusthan Samachar

नगर निकाय चुनाव: बाहुबलियों की धरती मोकामा में व्यवसाय जगत के दो उम्मीदवार जीते

पटना, 20 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के 156 नगर निकायों पर 18 दिसंबर को हुए मतदान की मतगणना मंगलवार सुबह से जारी है। इस बीच पटना के मोकामा में निकाय चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला है। यहां लम्बे समय बाद बाहुबलियों की भूमि से किसी व्यवसायी क्षेत्र के उम्मीदवारों को जीत मिली है। नगर निकाय के मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के चुनाव परिणाम में जिन दो उम्मीदवारों को जीत मिली वह एक व्यवसायी है।

मोकामा में मुख्य पार्षद पद पर निलेश कुमार ने जीत हासिल की है। उन्हें 5978 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कृष्ण बल्लभ कुमार मात्र 4842 वोट ही ला पाये। निलेश कुमार ने 1136 वोटों से जीत हासिल की। तीसरे नंबर पर संजीव कुमार को 3633 और चौथे नंबर पर राजेश कुमार को 3376 वोट मिले। मोकामा में कुल 17 लोगों ने चुनाव लड़ा था।

उप मुख्य पार्षद के चुनाव परिणाम में नीतू देवी को जीत मिली है। वहीं, 28 वार्डों में वार्ड संख्या-एक से टुन्नी देवी निर्वाचित हुई। वार्ड संख्या-2 से उषा देवी, वार्ड संख्या-3 से समीर कुमार गुड्डू, वार्ड संख्या-4 से अवध कुमार, वार्ड संख्या-5 से अखिलेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ गोपी सिंह, वार्ड संख्या-6 से शोहेल खान विजयी रहे। वार्ड संख्या-7 से चांदनी देवी, वार्ड संख्या-8 से रंजन कुमार, वार्ड संख्या-9 से धीरज कुमार निर्वाचित रहे।

वार्ड संख्या-10 से नवीन कुमार बिट्टू, वार्ड संख्या-11 से ममता कुमारी,वार्ड संख्या- 12 से हरेकृष्ण, वार्ड संख्या-13 में झुना देवी 1 वोट जीत गई। वार्ड संख्या 14 से सोनी कुमारी, वार्ड 15 से मनोज मालाकार, वार्ड 16 से ममता देवी, वार्ड 17 से रूबी देवी, वार्ड 18 से सोनु कुमार, वार्ड 19 से बबीता देवी, वार्ड 20 पिंकी कुमारी, वार्ड 21 सिंधु देवी, वार्ड 22 से अमित कुमार, वार्ड 23 से सरिता देवी, वार्ड 24 से रीना कुमारी, वार्ड 25 से सोनम कुमारी, वार्ड 26 से जीवन प्रकाश, वार्ड 27 से अर्चना कुमारी और वार्ड 28 से बेबी देवी निर्वाचित हुई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /चंदा

Adblock test (Why?)


नगर निकाय चुनाव: बाहुबलियों की धरती मोकामा में व्यवसाय जगत के दो ... - Hindusthan Samachar
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...