Rechercher dans ce blog

Sunday, January 8, 2023

व्यवसाय करने के लिए बेरोजगारों को ऋण दिलाएगा डूडा: - अमर उजाला

ख़बर सुनें

मऊ। शहरी इलाके में रहने वाले नागरिक रोजगार के इच्छुक लोग 25 जनवरी 2023 तक डूडा कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए डूडा की ओर से अनुदान आधारित व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
डूडा के परियोजना अधिकारी डॉ. ददन कुमार ने बताया कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन संचालित किया जा रहा है। इससे स्वयं रोजगार कार्यक्रम के तहत नगर पालिका के दायरे में रहने वाले लोगों को व्यवसाय करने के लिए बैंक के माध्यम से अनुदान आधारित व्यक्तिगत ऋण दिया जाता है।
बताया कि डूडा की ओर से संचालित योजना के तहत व्यक्तिगत समूहों, उद्यमों के लिए प्रोत्साहन तथा वित्तीय सहयोग के लिए बैंकों से ऋण दिलवाया जाता है। शहरी गरीबों को व्यक्तिगत उद्यम स्थापित करने के लिए दो लाख तक की सहायता दी जाती है। किसी की गारंटी की आवश्यकता नहीं होती।
वहीं, शहरी गरीब महिला समूह अथवा मिशन की ओर से गठित यदि कोई उद्यम करना चाहे तो अधिकतम दस लाख तक ऋण सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है। जिसके सापेक्ष ब्याज अनुदान बैंकों को प्रदान किए जाते हैं। रोजगार करने के इच्छुक नगर पालिका दायरे में आने वाले लोग 25 जनवरी 2023 तक डूडा कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए यह अभिलेख होंगे आवश्यक : डूडा के परियोजना अधिकारी डॉ. ददन कुमार ने बताया कि व्यवसाय शुरू करने के लिए विभिन्न अभिलेखों की जरूरत पड़ती है। इसमें नगर पालिका क्षेत्र का निवास प्रमाण पत्र अधिकतम एक लाख तक का आय प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति का जाति प्रमाण पत्र बनवाना होगा। इसके अलावा आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति राशन कार्ड ,पासपोर्ट साइज की दो कलर फोटो और शैक्षिक योग्यता का अभिलेख लगाना जरूरी है। सभी कागजातों को तैयार कर 25 जनवरी 2023 तक डूडा कार्यालय में रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Adblock test (Why?)


व्यवसाय करने के लिए बेरोजगारों को ऋण दिलाएगा डूडा: - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...