![सहरसा-भंडारा का आयोजन सहरसा-भंडारा का आयोजन](https://www.hindusthansamachar.in/Encyc/2023/1/1/01dl_m_290_01012023_1_H@@IGHT_0_W@@IDTH_600.jpg)
![सहरसा-भंडारा का आयोजन सहरसा-भंडारा का आयोजन](https://www.hindusthansamachar.in/Encyc/2023/1/1/01dl_m_291_01012023_1_H@@IGHT_0_W@@IDTH_600.jpg)
सहरसा,01 जनवरी (हि.स.)।नव वर्ष के उपलक्ष्य में सब्जी बाजार व्यवसाय संघ एवं मेयर प्रत्याशी योगेश कुमार भगत उर्फ मिंटू भगत उर्फ टोपीवाला के सौजन्य से शंकर चौक पर पुलिस कैंप स्थित परिसर में रविवार को भंडारा का आयोजन किया गया।जहां सुबह से ही लोग कतारबद्ध होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते रहे।इस अवसर पर सब्जी बाजार व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कैलाश दास एवं उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह उर्फ बजरंगबली ने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर व्यवसाय संघ द्वारा हर वर्ष भंडारा का आयोजन किया जाता रहा है।
इस वर्ष भी लोगों को पूरी सब्जी एवं बुनिया का वितरण कर श्रद्धा पूर्वक भोजन कराया गया। योगेश कुमार भगत ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर नगर निगम क्षेत्र के सभी जनता को सुख समृद्धि एवं शांति की कामना कर रहा हूं ।उन्होंने कहा कि व्यवसाय संघ द्वारा हर वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है। मकर संक्रांति के अवसर पर भी खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया जाता है।उन्होने बताया कि 12 बजे तक पूड़ी, सब्जी एवं बुनिया का वितरण किया। जबकि 12 बजे से शाम तक मसालेदार खिचड़ी खिलाई गई।
उन्होंने कहा की नगर निगम क्षेत्र के लोगों की जीवन में खुशहाली आए यही कामना करता हूं। इस अवसर पर सचिव मनोज कुमार मुन्ना, कार्य समिति सदस्य अनिल सिंह,मोइनुद्दीन राइन, दिलीप केसरी, मिट्ठू भगत, राजू चौधरी,रूपेश कुमार दास, राजन कुमार,पंकज कुमार, मिथिलेश,सिंंटू भगत,मनोज शर्मा,लालटू भगत, भारती,दीना साह, सुभाष साह, इकबाल, शमशेर आलम, विकास, विवेक, बबलू एवं प्रभु कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
नववर्ष पर सब्जी बाजार व्यवसाय संघ द्वारा भंडारे का आयोजन - Hindusthan Samachar
Read More
No comments:
Post a Comment