![](https://www.jagranimages.com/images/newimg/20012023/20_01_2023-kadri_temple_23302701.jpg)
मेंगलुरु, पीटीआई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मेंगलुरु के कादरी श्री मंजूनाथ मंदिर मेले के पास कुछ बैनर दिखाई दिए, जिसमें मुस्लिम व्यापारियों को मंदिर के पास व्यापारिक गतिविधियों को करने से रोकने को कहा गया था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह बैनर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा लगाए गए थे जिन्हें गुरुवार को हटा दिया गया है।
15 जनवरी से शुरू हुआ मेला
यहां पर मेले का आयोजन किया गया है जो कि 15 जनवरी को शुरू हुआ है और 21 जनवरी को समाप्त होगा। दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा लगाए गए बैनर गुरुवार देखे गए, जिसमें कुकर विस्फोट के बारे में लिखा गया था और आरोप लगाया गया था कि मामले के आरोपियों का पहला लक्ष्य कादरी मंजूनाथ मंदिर ही था। बैनर में यह भी कहा गया है कि ऐसी मानसिकता वाले लोग और मूर्ति पूजा का विरोध करने वाले पूजा स्थल के पास मेले के दौरान व्यापार और व्यवसाय में शामिल नहीं हो सकते हैं।
पुलिस ने हटाए सभी बैनर
बैनरों में यह भी कहा गया था कि जो हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों और समारोहों में विश्वास रखते हैं केवल वह व्यापारी यहां अपना व्यापार और व्यवसाय जारी रख सकते हैं। मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर के आसपास इस तरह के बैनर-पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं दी थी। पुलिस ने शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए बैनर हटा दिए हैं। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
यह भी पढ़ें: Karnataka: मंगलुरु हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई, 18 दिनों में 2.1 करोड़ का सोना जब्त
Maternity Leave: केरल सरकार की अनूठी पहल, छात्राओं को मिलेगा 60 दिनों का मातृत्व अवकाश
Edited By: Shalini Kumari
Karnataka News कादरी श्री मंजूनाथ मंदिर मेले के पास लगाए गए बैनर मुस्लिम व्यापारियों को व्यवसाय करने से रो.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment