![](https://gumlet.assettype.com/Prabhatkhabar%2F2023-02%2Faf39e924-fce8-4591-830d-0b9001162c36%2Feasvsde.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true&enlarge=true)
पूछताछ के दौरान किशोर ने जो बातें कही हैं वह चौंकाने वाली हैं. उसने पुलिस को बताया कि पिता आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. इसलिए उसने (आरोपी किशोर) अपना छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करने का निर्णय लिया. व्यवसाय के लिए बैंक लूटकर रुपये इकट्ठा करने का मन में प्लान बनाया. इसके बाद रात के करीब डेढ़ बजे साइकिल से मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंच गया. वहां साइकिल खड़ी करके वह फुटपाथी दुकान पर पहुंचा. एक दुकान से चाकू चोरी कर चुपके से एक ट्रेन में बैठ गया. सुबह में ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन पर रुकी, तो वह उतर कर बाजार में आ गया. सुबह के पांच बजे सड़क पर टहल रहे एक वृद्ध से पास के बैंक की जानकारी ली. फिर दस बजे तक बैंक खुलने के इंतजार में उसके आसपास मंडराता रहा. बैंक खुलने के बाद वह उसमें घुस गया, लेकिन वहां पकड़ा गया.
समस्तीपुर में व्यवसाय के लिए बैंक लूटने पहुंचा 8वीं का छात्र, गार्ड और बैंक स्टाफ ने दबोचा - प्रभात खबर - Prabhat Khabar
Read More
No comments:
Post a Comment