![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/11/db_1604320813.png)
कोरबा6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर के बीच से गुजरी हसदेव बायीं और दांयीं तट नहर के किनारे जमीन को लोग अब व्यवसायिक गतिविधियों के लिए मांग करने लगे हैं। इस पर हसदेव दर्री बराज जल प्रबंध संभाग के कार्यपालन अभियंता ने कहा है कि नहर की जमीन को व्यवसायिक उपयोग के लिए नहीं दिया जा सकता। नहर मरम्मत के लिए जमीन की जरूरत है। नहर के दोनों किनारे 20-20 फीट से अधिक जमीन अधिग्रहित की है।
नहर मरम्मत के लिए मिट्टी की जरूरत पड़ती है। कुछ दिनों से लोग नर्सरी, बागवानी, खाद बनाने और सब्जी उगाने के लिए मांग कर रहे थे। कार्यपालन अभियंता को सूचना जारी करना पड़ा। राताखार से लेकर इमलीडुग्गू के आसपास जमीन पर अतिक्रमण भी हो गया है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण करते पाए जाने पर बेदखली अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं डीडीएम रोड पर तो नहर के किनारे कई लोगों ने अतिक्रमण कर मकान और दुकान बना लिया है।
अतिक्रमण का मामला: नहरों के किनारे व्यवसाय की नहीं मिलेगी अनुमति - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment