![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/11/db_1604320813.png)
रामनगर6 दिन पहले
- कॉपी लिंक
रामनगर नगर के शराब विक्री के मामले में सबसे बदनाम मुहल्ला धांगड़टोली में जीविका ने सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत महिलाओं को शराब छोड़ो व्यवसाय करो इसके लिए जागरूक किया है। प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका के रत्ना प्रिया ने इस मुहल्ले का जायजा लिया। उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि आप शराब का कारोबार छोड़कर दूसरे काम में लग जाते है तो 20 हजार से लेकर एक लाख रुपए सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत की मदद दी जाएगी। गाय पालन, बकरी पालन, मुर्गीपालन, शहद उत्पादन , सुअर पालन, दुकान खोलने व फेरी करने के जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शराब या ताड़ी बिक्री में लिप्त प्रत्येक गरीब परिवार को नया व्यवसाय शुरू करने के लिए सहायता दी जाएगी।
जागरूकता: व्यवसाय करने के लिए किया जागरूक - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment