सिमरीबख्तियारपुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हंगामा करते पासी समाज के लोग
नीरा के व्यवसाय को बढ़ावा देने को लेकर सोमवार को प्रखंड सभागार में जीविका के द्वारा पासी समाज की एक बैठक बुलाई गई। हालांकि बैठक प्रारंभ होते ही पासी समाज के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे पासी समाज ने अहले सुबह पेड़ से नीरा उतारने से मना कर दिया। कई महिला-पुरुष बैठक का बहिष्कार कर बैठक से बाहर निकल गए।
पासी समाज के लोगों ने कहा कि यह समाज सैकड़ों वर्ष से अपनी पुश्तैनी व्यवसाय पर आधारित था, जो सरकार के फैसले से प्रभावित हो गया। वहीं मौजूद पदाधिकारियों ने बचे पासी समाज के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए बैठक की ।
बीडीओ डॉ अमित कुमार की मौजूदगी में जीविका के प्रखंड परियोजना पदाधिकारी राजीव कुमार ने पासी समाज को नीरा बेचने को लेकर कई तरह की जानकारी दी गई ।
प्रखंड में खोला गया नीरा टेपर्स सेंटर
जीविका के बीपीएम राजीव कुमार ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में फिलहाल तीन पंचायत के कई स्थानों पर नीरा टेपर्स सेंटर खोला गया है । नीरा से कई तरह से मिष्ठान भी बनते हैं। साथ ही नीरा उताड़ने वाला एवं नीरा बेचने वालो का ग्रुप बनाया गया है ।
जिसे ग्रुप बनाकर व्यवसाय करने हेतु आर्थिक मदद की की जा रही है और नीरा रखने के लिए डीप फ्रीजर से लेकर छोटे आइस बॉक्स भी मुहैया कराई जा रही है । इस कार्य के लिए अधिक से अधिक लोगो को जोड़कर उन्हें रोजगार पर काम हो रहा है।
बैठक का पासी समाज ने किया बहिष्कार: जीविका के पदाधिकारी ने पासी समाज को नीरा व्यवसाय से जुड़ने को किया था आम... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment