Rechercher dans ce blog

Tuesday, May 2, 2023

Aaj Ka Ank Rashifal, 03 May 2023: आज जन्मांक 3 व 5को वाले जातकों को मिलेगा जॉब में प्रोमोशन, जानें अपना अंक ज् - Times Now Navbharat

Aaj ka Ank Jyotishfal

Numerology Horoscope Today, 03 May 2023

Aaj Ka Ank Jyotish Rashifal 03 May 2023, Numerology Horoscope Today in Hindi: 03 मई 2023 का अंकफल- सुजीत जी महाराज- आज 03 मई 2023 है।03 का अंक गूढ़ आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह अंक बहुत ही शुभ होता है।यह सफलता का मूल अंक है। 03 का स्वामीग्रह गुरु है। आज 03-05-2023 का भाग्यांक 06 रहेगा।अंक 06 का स्वामी ग्रह शुक्र बुध तथा शनि का मित्र है। गुरु, सूर्य व चन्द्रमा मित्र ग्रह हैं। सूर्य व शनि मित्र नहीं है। अंक 03 के मित्र अंक01, 02 तथा 09 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

1. जन्मांक01-शुभ अंक- 02 व 09

जाँब व व्यवसाय- जाँब में नामांक 01 व 06 की हेल्प से प्रगति होगी। शुक्र आज का भाग्य स्वामी है। सूर्य व चन्द्रमा आपको जाँब में प्रोमोशन दे सकता है।

संबंधित खबरें

स्वास्थ्य- मंगल उदर रोग से परेशानी दे सकता है। मसूर का दान करें।

2.जन्मांक02-शुभ अंक-03 व 09

जाँब व व्यवसाय- चन्द्रमा अंक व शुक्र भाग्यस्वामी है। भाग्यस्वामी शुक्र व सूर्य का प्रभाव रहेगा। जॉब में कार्यों के दबाव को लेकर परेशानी रह सकती है। नामांक 05 व 06 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।

संबंधित खबरें

स्वास्थ्य-आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

3. जन्मांक03- शुभ अंक-04 व 08

जॉब व व्यवसाय- गुरु अंक व शुक्र भाग्य स्वामी है। गुरु व मित्र ग्रह मङ्गल जाँब में प्रोमोशन दे सकते हैं। दिनांक स्वामी गुरु व चन्द्रमा के सपोर्ट से व्यवसाय में भी उन्नति है।

स्वास्थ्य-गुरु स्वास्थ्य बेहतर करेंगे।

4. जन्मांक04-शुभ अंक-06 व 07

जाँब व व्यवसाय- भाग्यांक 06 टीचिंग, बैंकिंग व मीडिया फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 04 व 06 से शुभ लाभ है।

स्वास्थ्य-स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

5. जन्मांक 05-शुभ अंक-07 व 08

जाँब व व्यवसाय-भाग्यस्वामी शुक्र, आज का अंकस्वामी गुरु व इस अंक का स्वामी बुध का सहयोग हैं। जॉब में अंक 04 व 08 से लाभ मिलेगा। जॉब में प्रोमोशन के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

6. जन्मांक06-शुभ अंक-08 व 07

जाँब व व्यवसाय- व्यवसाय में अंक स्वामी व भाग्यस्वामी शुक्र का सपोर्ट है। आज सफलता का दिन है। जाँब में नामांक 04 व 06 के उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।

स्वास्थ्य-नेत्र के मरीज सावधानी बरतें।

7. जन्मांक07-शुभ अंक-05 व 09

जाँब व व्यवसाय-जाँब में अपने परफार्मेंस से आप खुश रहेंगे। व्यवसाय में प्रगति है।

स्वास्थ्य- साइनस के रोगी सावधानी बरतें।

8.जन्मांक08-शुभ अंक-05 व 06

जाँब व व्यवसाय- आज के दिन अंक स्वामी शनि व भाग्यस्वामी शुक्र

का सपोर्ट रहेगा। जाँब में प्रोमोशन की तरफ प्रयास का समय है। भाग्य स्वामी शुक्र व मित्र शनि बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।

स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।

9. जन्मांक09-शुभ अंक-01 व 02

जाँब व व्यवसाय- आज का भाग्यस्वामी शुक्र व इस अंक का स्वामी मंगल व मित्र ग्रह सूर्य व्यवसाय में लाभ देगा। जॉब में नामांक 05 व 08 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।

स्वास्थ्य- मंगल व शुक्र स्वास्थ्य बेहतर करेंगे।

Adblock test (Why?)


Aaj Ka Ank Rashifal, 03 May 2023: आज जन्मांक 3 व 5को वाले जातकों को मिलेगा जॉब में प्रोमोशन, जानें अपना अंक ज् - Times Now Navbharat
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...