Rechercher dans ce blog

Tuesday, May 2, 2023

वैज्ञानिक पद्धति से खेती दूसरे व्यवसाय से ज्यादा लाभप्रद : पाल बर्नार्ड - Hindusthan Samachar

वैज्ञानिक पद्धति से खेती दूसरे व्यवसाय से ज्यादा लाभप्रद : पाल बर्नार्ड

- बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ सेमिनार

लखनऊ, 02 मई (हि.स.)। कृषि के बढ़ते महत्व पर बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार को सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें फ्रांस के बरंगडी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पाल बर्नार्ड ने सस्टेनेबल एग्रीकल्चर पर वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि कृषि में यदि वैज्ञानिक पद्धति अपनाते हैं तो यह दूसरे व्यवसाय की अपेक्षा ज्यादा कमाई का जरिया बन सकता है।

इसके साथ ही उन्होंने रेजरवरटाल माॅलिक्युल व उससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में भी बताया। उन्होंने मॉलिक्यूल के एंटीमाइक्रोबॉयल एंटी कैंसर न्यूरोलॉजिकल गुणों के बारे में भी व्याख्यान दिया। प्रोफेसर बर्नार्ड ने अपनी पृथक की गई पायथियम स्पेसीज के संपूर्ण प्रोसेसिंग का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर एनबीआरआई की चीज साइंटिस्ट आराधना मिश्रा, प्रो. संगीता सक्सेना, प्रो. जी. सुनील बाबू एवं शोध छात्र उपस्थित रहे। प्रोफेसर जी. सुनील बाबू ने सस्टेनेबल एग्रीकल्चर की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर अपना वक्तव्य दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

Adblock test (Why?)


वैज्ञानिक पद्धति से खेती दूसरे व्यवसाय से ज्यादा लाभप्रद : पाल बर्नार्ड - Hindusthan Samachar
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...