Rechercher dans ce blog

Thursday, May 4, 2023

बेखौफ अपराधी: बाबा कारूस्थान मंदिर परिसर से सटे बाजार में खुलेआम गांजा का व्यवसाय - Dainik Bhaskar

राजनपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पुड़िया में गांजा । - Dainik Bhaskar

पुड़िया में गांजा ।

  • स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर में बीएमपी कैंप स्थापित करने की मांग की

कोसी क्षेत्र ही नहीं उत्तर बिहार के प्रसिद्ध कारूस्थान मंदिर महपुरा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लोगों ने जिला प्रशासन से पुलिस कैंप स्थापित करने की मांग शुरू कर दी है। मंदिर परिसर से बाहर बाजार में जगह-जगह गांजा के साथ नशीला पदार्थ की बिक्री होने के कारण यहां असामाजिक तत्वों का जमघट लगने लगा है। नए उम्र के युवा कोडिनयुक्त कफ सीरफ का सेवन तटबंध के अंदर करना सुरक्षित समझते हैं। यहां के बाजार में 20 रूपये पुड़िया खुलेआम गांजा बिकता है। बाहर से भी लोग गांजा पीने और खरीद बिक्री के लिए इस छोटे से बाजार में आते हैं। बीते दिनों पहुंची भास्कर टीम को कई लोगों ने कोडिनयुक्त कफ सीरप की ढ़ेर बोतलें होने की बात बतायी वहीं गांजा का कारोबार होने से असामाजिक तत्वों के जमघट लगने की बात कही। सभी की जुबान से बस एक ही बात थी कि इतना बड़ा धार्मिक स्थल है । यहां सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कैंप होना अनिवार्य है। प्राय: हर दिन यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक रहने के कारण तथा ढ़ाई बजे के करीब हर दिन प्रसाद वितरण में अफरा तफरी का माहौल हो जाता है । आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है तथा किसी भी अप्रिय घटना घटने की वहां की कमिटी सशंकित रहती है। मंदिर कमेटी के सचिव बैजनाथ खिरहर व उपाध्यक्ष सह महंथ उपेंद्र खिरहर , पूर्व मुखिया विजय सिंह व नरेश यादव वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि नंदन कुमार एवं कमेटी के अन्य सदस्यों के द्वारा बाबा कारूस्थान में पर्याप्त सुरक्षा की दृष्टिकोण से बीएमपी पुलिस कैंप स्थापित करने की मांग की है । मंदिर से जुड़े महंत एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि हर साल दशहरा के मौके पर जिला एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा तो सुरक्षा मुहैया कराई जाती है लेकिन यह मंदिर बिहार का मशहूर मंदिर है। यहां नित्य दिन हजारों से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होती है। तथा 2:30 बजे के करीब जब प्रसाद वितरण किया जाता है तो अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है। इन सभी लोगों ने कहा कि यहां पर महिला श्रद्धालुओं की काफी संख्या रहती है । इसलिए बीएमपी पुलिस कैंप की आवश्यकता है। ताकि असामाजिक तत्वों में भय बना रहे । महंथ उपेंद्र खीरहर , सचिव बैजनाथ यादव ने कहा है कि हम लोग शीघ्र ही नए पुलिस अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी से इस मसले पर मिलकर यहां पर स्थाई पुलिस कैंप स्थापित करने का मांग करेंगे ।

Adblock test (Why?)


बेखौफ अपराधी: बाबा कारूस्थान मंदिर परिसर से सटे बाजार में खुलेआम गांजा का व्यवसाय - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...