Rechercher dans ce blog

Thursday, May 11, 2023

टाइगर चीकू के दोषियों पर कार्रवाई की मांग: नेचर गाईड ,होटलियर्स और पर्यटन व्यवसाय और वन्यजीव प्रेमियों ने क... - Dainik Bhaskar

सवाई माधोपुर14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
प्रदर्शन करते वन्यजीव प्रेमी। - Dainik Bhaskar

प्रदर्शन करते वन्यजीव प्रेमी।

टाइगर टी 104 चीकू की मौत को लेकर वन विभाग की कार्यप्रणाली पर चारो ओर से हमले हो रहे है। इस कड़ी में गुरुवार को नेचर गाईड ,होटलियर्स और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों सहित वन्यजीव प्रेमियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर टाइगर चीकू की मौत के दोषी वनाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

नेचर गाइड, होटलियर्स व वन्यजीव प्रेमियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि रणथंभौर के CCF सेडूराम यादव और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की गलती की वजह से टाइगर चीकू की मौत हुई है। लोगों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में वनाधिकारियों ने टाईगर टी 104 को ट्रेंकुलाइज किया गया। जिसके बाद उसे रणथंभौर से 400 किलोमीटर दूर उदयपुर के सज्जनगढ़ पार्क में शिफ्ट किया गया। टाईगर शिफ्टिंग प्रक्रिया के दौरान CCF सेडूराम यादव सहित अन्य वनाधिकारियों ने सभी नियम कायदों को दरकिनार कर टाईगर शॉफ्टिंग की। जिसके चलते टाइगर टी-104 की मौत हो गई। वनाधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा टाइगर टी 104 को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।

वन्यजीव प्रेमियों का आरोप है कि CCF सेडूराम यादव सहित रणथंभौर के अधिकतर वनाधिकारी का टाइगर की ट्रेकिंग और मॉनिटरिंग की बजाय पर्यटन पर अधिक ध्यान है। रणथंभौर के वनाधिकारी पर्यटन की मलाई खाने में व्यस्त है। उनका पूरा ध्यान बाघों की सुरक्षा की जगह पर्यटन पर है। जिसके चलते रणथंभौर में लगातार या तो बाघों की मौत हो रही है या बाघ-बाघिन और शावक एक एक कर लापता हो रहे है। वन्यजीव प्रेमियों सहित पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने रणथंभौर के वनाधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि रणथम्भौर के अधिकारियों ने रणथंभौर में जमकर भ्रष्टाचार मचा रखा है। अधिकतर अधिकारियों का टाइगर की सुरक्षा की बजाए पूरा ध्यान काली कमाई पर रहता है।

उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से टाइगर टी 104 की मौत के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने सहित रणथम्भौर में तैनात भ्रष्ट अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की है। वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि अगर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नही होती है तो सवाई माधोपुर की जनता सड़को पर उतरेगी और आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी ।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


टाइगर चीकू के दोषियों पर कार्रवाई की मांग: नेचर गाईड ,होटलियर्स और पर्यटन व्यवसाय और वन्यजीव प्रेमियों ने क... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...