सीकर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![अहीरान निवासी धोलाराम यादव ने पाटन थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/07/orig_24-1_1683404953.jpg)
अहीरान निवासी धोलाराम यादव ने पाटन थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
ढाणी अहीरान निवासी धोलाराम यादव ने पाटन थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित का आरोप है कि हरियाणा निवासी अमित गर्ग, रतनचंद आदि ने उसे नौकरी लगाने के नाम पर उसके कागजात लिए थे। इसके बाद उससे अलग-अलग जगहों पर काम कराया और सैलरी भी पूरी नहीं देते। आरोप है कि उसके कागजात के बलबूते इन लोगों ने उसके नाम से फर्म खोल ली और उसके जरिए करोड़ों रुपए का फर्जी व्यवसाय किया। उसके पास गाजियाबाद सेल टैक्स अधिकारी का फोन आया कि आपके नाम से इंटर प्राइजेज फर्म थी।
उसे बंद क्यों कर दिया है, जबकि फर्म के जरिए करोड़ों रुपए का कारोबार हुआ है। परिवादी का कहना है कि इन लोगों ने मिलकर उसके कई तरह के दस्तावेज अपने कब्जे में ले रखे हैं। दस्तावेज व काम के बदले पैसे मांगने पर उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने मामले में अमित गर्ग की पत्नी, बेटी व खामपुर के राजेश को भी नामजद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धोखाधड़ी का मामला: युवक के नाम से करोड़ों का फर्जी व्यवसाय करने का मामला दर्ज - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment