Rechercher dans ce blog

Wednesday, May 17, 2023

पशुपालन व्यवसाय शुरू करने पर हरियाणा सरकार दे रही है लाखो रूपए की सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ ! - haryana update

Scheme for animal husbandry business: हरियाणा एक पशुधन प्रमुख राज्य है. दूध उत्पादन से लेकर उन्नत नस्ल के पशुओं के मामले में हरियाणा का कोई जोड़ नहीं है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि सरकार पशुपालन से जुड़े व्यवसायों के लिए बड़े स्तर पर सब्सिडी देती है.

व्यवसाय के हिसाब से ये सब्डिडी 50 लाख और एक करोड़ रुपये तक है. इसके अलावा, छोटे स्तर पर काम करने के लिए बहुत कम ब्याज दर पर ऋण भी मिलता है.

SSC CHSL का नोटिफिकेशन हुआ जारी, इस तरह करें अप्लाई !


सूबे के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि खेती के अतिरिक्त आमदनी करने के उद्देश्य से सरकार किसान, गरीब, आमजन की आय और रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य से कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है.(Scheme for animal husbandry business) इन्हीं योजनाओं में से एक किसान क्रेडिट कार्ड है. जिसके तहत, पशुपालन व्यवसाय शुरू करने के लिए 3 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है.

क्रेडिट कार्ड पर अब  ब्याज दर
पशुपालन व्यवसाय शुरू करने के लिए पहले किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा. इस योजना के तहत सरकार 6 किस्तों में लोन जारी करती है. लोन की इस राशि का एक साल के भीतर भुगतान करना पड़ता है. (Scheme for animal husbandry business) आमतौर पर बैंक 7% ब्याज दर पर लोन देते हैं लेकिन पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को मात्र 4% की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा. समय पर लोन किस्त का भुगतान करने पर ब्याज पर 3% की छूट दी जाएगी.

पशुपालन पर मिलेगी अब सब्सिडी
जेपी दलाल ने बताया कि छोटे किसानों को खेती के अलावा भी अतिरिक्त आमदनी हो सकें, इस दिशा में पशुपालन व्यवसाय पर सरकार सब्सिडी दे रही है. पशुपालन विभाग द्वारा बड़े पशु पालन प्रोजेक्ट पर 50 लाख रुपए तक की सब्सिडी दे रही है.(Scheme for animal husbandry business) वहीं, 100 भेड़ बकरी पालन करने का व्यवसाय करने वाले को 10 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलती है.

इसी प्रकार 500 भेड़ बकरियां पालने पर 50 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है. इसके अलावा, बड़े स्तर पर गाय- भैंस पालन की डेयरी स्थापित करने और उनके लिए चारा प्रबंधन योजना शुरू करने पर करोड़ों रुपए सब्सिडी मिलेगी.

ऐसे बनवाएं 
पशु किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाने के लिए हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए.
क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए.
ये लोन उन्हीं पशुओं पर मिलेगा जिनका किसान ने बीमा करवाया है.(Scheme for animal husbandry business)
आवेदक को पैन और आधार कार्ड की कॉपी आवेदन फार्म के साथ लगानी होगी.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए किसान को अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा.

Good news: SSC के कर्मचारी चयन आयोग में निकली अनेक पदों पर बम्पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई !

Adblock test (Why?)


पशुपालन व्यवसाय शुरू करने पर हरियाणा सरकार दे रही है लाखो रूपए की सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ ! - haryana update
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...