Rechercher dans ce blog

Friday, May 19, 2023

भारतपे ने संदीप इंदुरकर को बनाया मुख्य व्यवसाय अधिकारी द्वारा IANS - Investing.com भारत

भारतपे ने संदीप इंदुरकर को बनाया मुख्य व्यवसाय अधिकारी भारतपे ने संदीप इंदुरकर को बनाया मुख्य व्यवसाय अधिकारी

नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)। फिनटेक प्लेटफॉर्म भारतपे ने गुरुवार को संदीप इंदुरकर को अपना मुख्य व्यवसाय अधिकारी - बैंकिंग और गठबंधन नियुक्त करने की घोषणा की।वह भारतस्वाइप, कंपनी के पीओएस व्यवसाय के साथ-साथ बाजारों में भारतपे स्पीकर के रोलआउट के लिए पी एंड एल का नेतृत्व करेंगे, साथ ही वह यूनिटी बैंक के साथ-साथ भारतपे के साझीदार एनबीएफसी का देखरेख भी करेंगे।

संदीप इंदुरकर ने एक बयान में कहा, मैं भारतस्वाइप और स्पीकर के लिए बाजार को मजबूत करने के लिए तत्पर हूं। साथ ही, मैं वित्तीय सेवाओं के पारिस्थितिकी तंत्र में प्रासंगिक खिलाड़ियों के साथ सही साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हूं, जिसका उद्देश्य मर्चेंट व्यवसायों में एक बड़ा प्रभाव बनाना है।

उन्होंने कहा, इसके अतिरिक्त, मैं व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए अगली पीढ़ी के भुगतान और फिनटेक उत्पादों के निर्माण के लिए भारतपे में उत्पाद और प्रौद्योगिकी टीम के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।

कंपनी ने कहा कि इंदुरकर भारतपे के सीएफओ और अंतरिम सीईओ नलिन नेगी को रिपोर्ट करेंगे और भारतपे में बैंकिंग से जुड़ी सभी साझेदारियों का नेतृत्व करेंगे।

नेगी ने एक बयान में कहा, मेरा मानना है कि संदीप की बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ डिजिटल बैंकिंग और डिजिटल भुगतान जैसे नए युग के बैंकिंग उत्पादों की गहरी समझ हमारे विकास के अगले चरण में सहायक होगी, क्योंकि हम ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन व्यापारियों के लिए अत्याधुनिक भुगतान उत्पादों का निर्माण करते हैं।

इंदुरकर ने आईसीआईसीआई बैंक (NS:) के साथ 18 साल से अधिक समय बिताया है, जहां उन्होंने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एजेंडे की अगुवाई की।

--आईएएनएस

सीबीटी

Adblock test (Why?)


भारतपे ने संदीप इंदुरकर को बनाया मुख्य व्यवसाय अधिकारी द्वारा IANS - Investing.com भारत
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...