Rechercher dans ce blog

Thursday, May 18, 2023

दिक्कत दूर: पहली व्यवस्थित सब्जीमंडी शुरू, छह प्लेटफार्म पर 146 विक्रेता करेंगे व्यवसाय, 50 हजार की आबादी क... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Bundi
  • First Organized Vegetable Market Started, 146 Vendors Will Do Business On Six Platforms, Relief To The Population Of 50 Thousand

बूंदी2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • 40 लाख से तैयार हुई सब्जीमंडी, नगर परिषद ने बिजली, पानी और छाया की व्यवस्था की

नैनवां रोड पर 40 लाख रुपए से निर्मित सब्जीमंडी का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। यह शहर की पहली ऐसी सब्जीमंडी है, जो पूरी तरह से व्यवस्थित है। यहां 6 प्लेटफार्म पर 146 सब्जी विक्रेता बैठकर व्यवसाय करेंगे। शहर की 50 हजार से अधिक की आबादी नैनवां रोड पर निवास करती है। शहर का विस्तार होने के साथ ही नैनवां रोड एरिया में सब्जीमंडी की आवश्यकता थी, क्योंकि यहां रहने वालों को सब्जी खरीदने के लिए डेढ़ से 2 किमी का सफर तय करना पड़ता था। परिषद द्वारा आवंटित की गई दुकानों पर सबसे पहले उन सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट किया जाएगा, जिनका नाम पहले लॉटरी में निकला है।

इसके बाद पेचग्राउंड के सब्जी विक्रेताओं की शिफ्टिंग की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सब्जी विक्रेताओं को परेशानी नहीं हो, इसके लिए इसे पूरी तरह से सुविधाजनक बनाया गया है, यानी छाया के लिए टिनशेड, ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर व बिजली की व्यवस्था की गई है। समीप ही इंदिरा रसोई भी संचालित की जा रही है।

पेच ग्राउंड के सब्जी विक्रेताओं को दिए नोटिस

कोर्ट के आदेश के बाद पेच ग्राउंड के सब्जी विक्रेताओं को नई सब्जीमंडी में शिफ्ट करने के लिए नगर परिषद ने नोटिस देने की कार्रवाई की है। सब्जियों की 80 थड़ी लगाने वालों को नोटिस देने के साथ ही नई जगह पर जाकर व्यवसाय करने के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। परिषद की ओर से चेतावनी दी गई है कि सब्जी विक्रेता नई मंडी में नहीं गए तो उन्हें आवंटित दुकानें अन्य को दे दी जाएंगी।

मनमर्जी से सड़क पर सब्जी बेचने वालों पर लगेगा जुर्माना : नैनवां रोड पर कई जगहों पर सब्जी विक्रेता छितराए हुए बैठकर अपना व्यवसाय करते हैं। नैनवां रोड तिराहे व गेट नंबर 6 के बाहर ऐसे ही हालात देखे जाते हैं। नगर परिषद ने सब्जी विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि वे मनमर्जी से सड़क पर ठेला नहीं लगाएं, अन्यथा उन पर जुर्माना किया जाएगा।

पेच ग्राउंड में विकसित होगा नया मार्केट
नगर परिषद ने पेचग्राउंड की जमीन 144 रुपए टोकन मनी पर उद्योग विभाग से ली थी। सब्जी विक्रेताओं को यहां शिफ्ट किए जाने के बाद नगर परिषद यहां नया मार्केट विकसित करेगी, जिससे आय भी प्राप्त होगी। इसके लिए नक्शा तैयार हो गया, यहां 150 दुकानें काटी जाएंगी।

Adblock test (Why?)


दिक्कत दूर: पहली व्यवस्थित सब्जीमंडी शुरू, छह प्लेटफार्म पर 146 विक्रेता करेंगे व्यवसाय, 50 हजार की आबादी क... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...