गुवाहाटी, 27 जून (भाषा) असम में कृषि क्षेत्र में छोटी और मध्यम इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए विश्व बैंक सहित कई अंशधारकों ने 250 करोड़ रुपये का कोष बनाया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उद्यम पूंजी कोष कैस्पियन इम्पैक्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर ने कहा कि उसने कृषि व्यवसाय निवेश कंपनी शुरू करने के लिए असम ग्रामीण बुनियादी ढांचा एवं कृषि सेवा (एआरआईएएस) सोसाइटी के साथ हाथ मिलाया है।
हैदराबाद स्थित कंपनी ने कहा कि समझौते के अनुसार, एआरआईएएस एक अंशदायी और दृढ़ निवेश ट्रस्ट – असम एग्रीबिजनेस इन्वेस्टमेंट फंड (एएआईएफ) की स्थापना और कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी होगी।
कंपनी के एक बयान में कहा गया है, ‘‘250 करोड़ रुपये के कोष के साथ, एएआईएफ एक अद्वितीय क्षेत्र-विशिष्ट फंड है, जो राज्य में कृषि उत्पादकता और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करता है। यह त्वरित विकास हासिल करने के लिए मुख्य रूप से कृषि व्यवसाय और संबद्ध क्षेत्रों में छोटे और मध्यम उद्यमों में निवेश करेगा।’’
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
असम में कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए 250 करोड़ रुपये का कोष - ThePrint Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment