मुंगेर2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
हिटवेव के कहर से शहर का मार्केट बीरान हो गया है। जो बाजार दिन-भर गुलजार रहता था, गर्मी के कारण शहर के प्रमुख बाजार में सड़कों पर कर्फ्यू जैसी स्थिति पैदा हो गयी है। हीटवेव की चपेट में शहर का व्यवसाय पूरी तरह मुरझा गया है। गर्मी पड़ने की वजह से अति आवश्यक होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं।
तापमान 43 डिग्री पार कर जाने और लू जैसी गरम हवा चलने के कारण बाजार में लोगों की भीड़ में काफी कमी आ गई है। कई दुकानदार जो सुबह 9 बजे दुकान खोलते थे, अब सुबह 8 बजे ही दुकान खोल देते हैं। दुकानदारों की माने तो सुबह 10 बजे तक बिक्री हुआ तो हुआ, नहीं तो फिर शाम 5 बजे के बाद ही बिक्री होती है, यानी दिन में 6-7 घंटे की गैपिंग हो जा रही है। यही कारण है कि मार्केट में बिक्री में करीब 60% की गिरावट देखा जा रहा है। कई दुकानदारों ने तो अपने स्टॉप में कुछ दिनों के लिए कटौती कर दी है।
जिस दुकान में 6-7 स्टॉफ रहता था, उस दुकान में बिक्री में गिरावट की वजह से 4-5 स्टॉफ ही रख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, सब्जी विक्रेता के साथ-साथ ऑटो और ई-रिक्शा व्यवसाय पर भी पूरा असर पड़ा है। चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष के.के. अग्रवाल का भी कहना है कि भीषण गर्मी की वजह से आजकल मात्र 2 से 3 घंटे शाम में ग्राहक खरीदारी के लिए बाजार आ रहे हैं, ऐसे में बिक्री 60 से 70 प्रतिशत तक घट गई है। इतना ही नहीं बिजली की आंख-मिचौली ने भी व्यापार को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। एक तो गर्मी की वजह से बिक्री कम और दूसरे जेनरेटर उपयोग करने के कारण डीजल खर्च के रूप में अतिरिक्त हानि उठाना पड़ रहा है। संतोष कुमार।
हीटवेव ने डाला शहर के व्यवसाय पर असर, 60 फीसद तक बिक्री में कमी - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment