बछवाड़ा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत उद्योग विभाग में आवेदन के उपरांत बैंक से ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार के माध्यम से परिवार का भरण पोषण किया जा सकता है, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना के अन्तर्गत आम लोगों के द्वारा पैंसठ प्रकार के व्यवसाय किया जा सकता है। उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय स्थित आपका आंचल संस्था में महिलाओं को संबोधित करते हुए मंगलवार को जिला उद्योग महा प्रबंधक पंकज कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि यह योजना लघु खाद्य व्यवसाय करने वाले उद्यमियों के हित में शुरु किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत छोटे और लघु खाद्य व्यवसाय और राजस्व को आगे बढ़ाने के लिए सब्सिडी और सहायता के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि आवेदक स्वयं या समूह के माध्यम से जिला उद्योग विभाग में आवेदन करेंगे। जांचोपरांत लाभुक द्वारा चयनित बैंक के माध्यम से उन्हें ऋण प्रदान किया जाएगा। मौके पर आपका आंचल संस्था के सचिव कामिनी कुमारी व अध्यक्ष अवधेश जसवाल द्वारा महाप्रबंधक को फूल माला व चादर लेकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रीति कुमारी,अंजली कुमारी, उषा कुमारी, गौरी पासवान, मनोज कुमार राहुल, सौरभ कुमार, अमित कुमार, कृष्णचंद्र चौधरी समेत दर्जनों संस्था के कार्यकर्ता मौजूद थे।
पंकज कुमार ने कहा: सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना के अन्तर्गत 65 प्रकार के व्यवसाय किए जा सकते हैं - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment