Rechercher dans ce blog

Thursday, June 8, 2023

राज्यपाल ने कहा: हड़िया-दारू की बिक्री छोड़ व्यवसाय करें और आत्मनिर्भर बनें - Dainik Bhaskar

लातेहार6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सदर प्रखंड के मतनाग गांव में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के कार्यक्रम में सत्येंद्र यादव ने लातेहार जिले में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग की। उन्होंने कहा कि लातेहार जिला में 50 प्रतिशत ओबीसी की आबादी के बावजूद आरक्षण शून्य है। इस पर राज्यपाल ने कहा कि यह मेरे संज्ञान में है।

सरकार से मिलकर जल्द ही बहाल कराया जाएगा। वहीं सुनीता देवी ने कहा कि गांव में हड़िया, दारु बेचते थे। जिससे जिल्लत उठानी पड़ती थी। जिला प्रशासन की मदद से समाहरणालय परिसर में दीदी बाड़ी कैंटीन खोलकर खाना बना रहे हैं। जिससे प्रति माह 8000 से ज्यादा इनकम हो रही है।

इस कार्य को सुन राज्यपाल ने महिला की कार्य की प्रशंसा की और कहा कि हड़िया, दारु बेचना छोड़ खुद का व्यवसाय शुरू करना अच्छा कार्य है। जयराम उरांव ने कहा कि बागवानी की खेती कर हम स्वावलंबी बने हैं। उनके कार्य की प्रशंसा की और कहा कि यह कड़ी मेहनत का परिणाम है। माया देवी ने महिला समूह से जुड़ने के फायदे को बताया।

जमीन के कागजात में भुनेश्वर को मुनेश्वर तिवारी बना दिया

सदर प्रखंड के उदयपुरा में लातेहार अमवाटिकर निवासी संजय तिवारी ने लातेहार सीओ रुद्र प्रताप के भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि अमवाटिकर में खाता नंबर 67, प्लॉट नंबर 10, 575, रकबा 2.44 डिसमिल जमीन है। पूर्व में तत्कालीन अंचलाधिकारी के ट्रांसफर के बाद रजिस्टर टू के कागजात को छेड़छाड़ कर भुनेश्वर तिवारी के बदले मुनेश्वर तिवारी बना दिया गया है। वर्तमान सीओ रुद्र प्रताप द्वारा अवैध तरीके से बिना जांच किए बगैर जमीन पर बाउंड्री कर मकान बनाया गया है।

राज्यपाल के आगमन को लेकर चंदवा में चाक-चौबंद थी सुरक्षा

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सड़क मार्ग से लातेहार होते पलामू दौरे के मद्देनजर चंदवा में जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन सतर्क दिखी। अमझरिया घाटी, कठपुलिया घाटी, इंदिरा गांधी चौक समेत विभिन्न स्थानों व चौक-चौराहों और रास्ते किनारे पुलिस बल गश्त करती दिखी।

राज्यपाल के आगमन को लेकर सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत दिखी। इस दौरान जिला प्रशासन के साथ पुलिस पदाधिकारी और उनकी टीम मुस्तैद दिखे। चंदवा थाना क्षेत्र में प्रवेश के साथ ही लातेहार उपायुक्त भोर सिंह, यादव, पुलिस कप्तान अंजनी अंजन की अगुवाई में जिला प्रशासन द्वारा अमझरिया घाटी से राज्यपाल के काफिले की अगुवाई की गई।

Adblock test (Why?)


राज्यपाल ने कहा: हड़िया-दारू की बिक्री छोड़ व्यवसाय करें और आत्मनिर्भर बनें - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...